संबंधित खबरें
'मुझसे जबरन कई कागजों पर हस्ताक्षर…', आरजी कर केस में दोषी संजय रॉय ने कोर्ट में किया बड़ा खुलासा, सुनकर CBI के भी उड़ गए होश
अखाड़े का कौन सा राज छुपाए बैठे हैं IIT वाले बाबा? निकाले जाने के बाद खोला मुंह, Mahakumbh में मची हलचल
पति ने जी-जान लगाकर पत्नी की लगवाई सरकारी नौकरी, अचानक पलट गई महिला…कर दिया ऐसा हाल, देखकर फटी रह गई पुलिसवालों की आखें
'एक कॉल और पलट गया फैसला…' महायुति में जारी हैं खींचतान, डिप्टी सीएम शिंदे के एक फोन पर CM फडणवीस ने टेक दिए घुटने
'फांसी भी मिले तो कोई गम नहीं…', आरजी कर केस में दोषी संजय रॉय की मां की चीत्कार सुन कलेजा हो जाएगा छलनी
17 बच्चों की मौत की गुत्थी सुलझाने में उमर अब्दुल्ला के छूट रहे थे पसीने, फिर तरस खाकर अमित शाह ने भेजी अपनी टीम, चुटकियों में रहस्य से उठ गया पर्दा
India News (इंडिया न्यूज),Atul Subhash: एआई सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष केस को 10 दिन हो चुके हैं। अतुल की पत्नी आरोपी निकिता सिंघानिया (Nikita Singhania Statement) समेत चार लोग फिलहाल सलाखों के पीछे हैं। उन्हें 14 दिसंबर को कोर्ट ने 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। निकिता समेत चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में गए पांच दिन हो चुके हैं। ऐसे में लोग जानना चाहते हैं कि इतने दिनों में निकिता, उसकी मां और भाई ने पुलिस के सामने क्या राज खोले हैं।
बेंगलुरु पुलिस इस केस में काफी गोपनीयता बरत रही है। हालांकि, अभी पूरी जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन निकिता ने बेंगलुरु पुलिस को जो कुछ बातें बताई हैं, वो जरूर सामने आई हैं। निकिता ने पुलिस से कहा- मुझे और मेरे परिवार को इस केस में बेवजह फंसाया जा रहा है। न तो हमने अतुल से कभी पैसे मांगे और न ही कभी कुछ और मांगा। बल्कि अतुल और उसके परिवार ने हमसे 10 लाख रुपये दहेज की मांग की।
निकिता ने कहा- मैं पिछले साढ़े तीन साल से अतुल से अलग रह रही हूं। अगर मुझे उसके पैसे चाहिए होते तो मैं उसके साथ रहती और पैसे निकालती रहती। मैं खुद नौकरी करती हूं। मुझे उससे पैसे क्यों चाहिए? मैं तो सिर्फ बच्चे के भरण-पोषण के लिए गुजारा भत्ता मांग रही थी। मेरी सैलरी अच्छी है। लेकिन मेरे ऊपर होम लोन भी है। इसलिए मेरा सारा पैसा होम लोन में ही चला जाता है। मैं ही जानती हूं कि मैं घर कैसे चलाऊं, बच्चे को कैसे पालूं।
इसके अलावा निकिता ने कहा- अतुल अय्याशी का शौकीन था। उसकी बेंगलुरु में तीन गर्लफ्रेंड थीं। वह अपना सारा पैसा उन पर खर्च कर देता था। वह मेरी सैलरी भी छीन लेता था। जब मैं अपनी मां से पैसे मांगती तो अतुल वह भी छीन लेता था। मेरे ससुराल वाले मेरे पिता से 10 लाख दहेज भी मांग रहे थे। जबकि, हम उन्हें 5 लाख रुपए नकद दे चुके थे। हमारी शादी में 50 लाख रुपए खर्च हुए थे। जब मेरे पिता ने यह रकम देने में असमर्थता जताई तो मेरे ससुराल वालों ने तलाक की धमकी दी। इस गम में मेरे पिता की मौत हो गई।
इस मामले में निकिता की मां निशा और भाई अनुराग सिंघानिया ने क्या कहा, इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हां, लेकिन गिरफ्तारी से पहले जब दोनों कैमरे के सामने आए थे, तो उन्होंने कहा था- हमारे ऊपर लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं। अब हम कोर्ट के सामने ही सबका जवाब देंगे। जिन लोगों ने हम पर आरोप लगाए हैं, उन्हें भी वहीं बुलाया जाएगा।
‘तुम गुंडागर्दी कर रहे हो…’ कैसे राहुल गांधी ने सांसद को दिया धक्का ? सामने आया वीडियो
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.