संबंधित खबरें
8 साल की बच्ची के साथ रेप करने वाला आरोपी खुद को बताता रहा महिला किन्नर, जब हुई जांच तो… कोर्ट ने दी ऐसी सजा याद रखेंगी 7 पुश्तें
‘मैं बंगाल से बाहर…’, इंडिया गठबंधन के नेतृत्व को लेकर CM Mamata ने ये क्या कह दिया? राहुल गांधी के मुरझाए चेहरे पर आ गई मुस्कान
कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर का केस लड़ने वाली वकील ने छोड़ा केस, बताई ये शॉकिंग रीजन, सुनकर भौचक्के रह जाएंगे आप
सिंधिया को किसने कह दिया लेडी किलर? सुनकर तिलमिला उठीं BJP की सभी महिला सांसद, कर डाली ये मांग
‘हम दोषी नहीं है, जल्द ही सभी सबूतों के साथ…’, अतुल की मौत पर निकिता के परिवार ने कह दी बड़ी बात
‘मेरे बेटे ने जितने आरोप…’, पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर अपनी जान देने वाले अतुल के पिता के दर्द को सुनकर फफक-फफक कर रो पड़ेंगे आप
India News (इंडिया न्यूज), Kangana On Atul Subhash Case: इस वक्त पूरे देश में एक नाम की चर्चा खूब हो रही है, वो नाम है अतुल सुभाष का। जिसने मौत के बाद अपने आपको अमर करके चला गया। दरअसल पूरा मामला ये है कि, अपनी पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली, लेकिन आत्महत्या करने से पहले सुभाष ने 90 मिनट का वीडियो बनाया और 24 पन्नो का सुसाइड नोट लिखा है। जिसमें उन्होंने अंतिम इच्छाएं बताई है। इस पर अलग-अलग लोगों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। कोई पुरुष आयोग तो कोई पुरुष मंत्रालय की मांग कर रहा है। इन सबके बीच हिमाचल प्रदेश की मंडी से भाजपा सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी इसपर प्रतिक्रिया दी है।
अतुल सुभाष सुसाइड केस पर बीजेपी सांसद कंगना रनौत का कहना है कि ‘ऐसे मामलों के लिए अलग से बॉडी होनी चाहिए। जब तक शादी भारतीय परंपराओं से बंधी है, तब तक ठीक है। लेकिन लोग सांप्रदायिकता और समाजवाद के नाम पर शादी को धंधा बना देंगे… यह निंदनीय है। उस लड़के (अतुल) से जबरन वसूली की जा रही थी, जो उसकी क्षमता से बाहर थी। युवाओं पर इतना बोझ नहीं होना चाहिए। लड़के ने दबाव में आकर ऐसा कदम उठाया है।’ ‘मामला निंदनीय है लेकिन…’ कंगना रनौत ने आगे कहा, ‘मैं स्तब्ध हूं। उसका वीडियो दिल दहला देने वाला है… यह मामला साम्यवाद, समाजवाद और नारीवाद से भरा हुआ है। करोड़ों की उगाही करना जो उनकी क्षमता से परे था, निंदनीय है… फिर भी, हम एक गलत महिला का उदाहरण नहीं दे सकते जो दूसरी महिलाओं को परेशान करे। 99% शादियों में, पुरुष ही दोषी होते हैं।’
VIDEO | Bengaluru techie death case: “The entire country is in shock. His video is heartbreaking… Fake feminism is condemnable. Extortion of crores of rupees was being done. Having said that, in 99 per cent of marriage cases, it’s the men who are at fault. That’s why such… pic.twitter.com/74b2ofWYfb
— Press Trust of India (@PTI_News) December 11, 2024
बेंगलुरु में समस्तीपुर के रहने वाले अतुल सुभाष की शादी जौनपुर की निकिता से हुई थी। दोनों बेंगलुरु में रहते थे। लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि, अतुल ने अपनी जान लेने की सोची। अगर अतुल मरने से पहले अपना वीडियो नहीं बनाया होता तो आज लोगों को उनकी सच्चाई पता नहीं चलती। अतुल ने मरने से पहले 90 मिनट का वीडियो रिकॉर्ड किया और 24 पन्नों का सुसाइड नोट लिखा है। जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी और उनके परिवार वालों पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.