India News (इंडिया न्यूज़), Ujjain Rape Case Update, उज्जैन: एमपी के उज्जैन से मानवता को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया था। जहां एक 12 साल की एक लड़की के साथ दुष्कर्म किया गया था।

जिसके बाद लड़की बेहोशी की हालत में खून में लथपथ मिली थी। वहीं इस मामले में बड़ा अपडेट आया है। इस मामले में पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर एक संदिग्ध ऑटो ड्राइवर राकेश को गिरफ्तार किया है।

संदिग्ध ऑटो ड्राइवर गिरफ्तार

बता दें पुलिस ने ऑटो ड्राइवर की गिरफ्तारी CCTV फुटेज के आधार पर की है। पुलिस संदिग्ध ड्राइवर का डीएनए टेस्ट भी करा रही है। उनकी रिपोर्ट का उद्देश्य यह पता लगाना है कि संदिग्ध राकेश पर बलात्कार का आरोप है या नहीं।

ऑटो में मिले खून के निशान

बता दें की पुलिस को जांच-पड़ताल करने पर ऑटो में खून के निशान भी मिले है। हिरासत में लिए गए ऑटो वाले का कहना है की देर रात बच्ची को जीवनखेड़ी से बिठाया और हाटकेश्वर मार्ग पर उतार दिया था। फिलहाल बच्ची की हालत स्थिर है। बच्ची  ICU से बाहर है और इंदौर में इलाज जारी है। वहीं जांच के लिए SIT गठित की गई है।

पुलिसकर्मियों ने खून देकर की मदद

आपको बता दें कि यह घायल बच्ची महाकाल थाना क्षेत्र में बड़नगर रोड पर मुरलीपुरा में दंडी आश्रम के पास मिली थी। लड़की खून से लथपथ थी। लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया। बच्ची का बहुत ज्यादा खून बह रहा था। इसलिए पुलिस अधिकारी ने रक्तदान कर उसकी मदद की।

मामले पर सियासत शुरू

घटना का वीडियो जारी होने के बाद कांग्रेस ने बुधवार को बीजेपी की शिवराज सरकार पर दबाव बनाया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर बीजेपी पर हमला बोला।

यह भी पढ़ें:-