Live
Search
Home > देश > Aviva Baig Raihan Vadra Engagement: कब होगी रेहान-अवीवा की रिंग सेरेमनी, कौन-कौन होंगे गेस्ट? जानें क्या है रणथंभौर से कपल का कनेक्शन

Aviva Baig Raihan Vadra Engagement: कब होगी रेहान-अवीवा की रिंग सेरेमनी, कौन-कौन होंगे गेस्ट? जानें क्या है रणथंभौर से कपल का कनेक्शन

Aviva Baig Raihan Vadra Engagement: बताया जा रहा है कि शेरबाग होटल के मालिक जैसल सिंह हैं. उन्होंने अपने बेटे के बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए गांधी परिवार को खास न्योता दिया है.

Written By: JP YADAV
Last Updated: December 31, 2025 16:04:47 IST

Aviva Baig Raihan Vadra Engagement: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा की अनौपचारिक रूप से सगाई दिल्ली के बिजनेसमैन इमरान बेग की बेटी अवीवा बेग से हो चुकी है. सोमवार (29 दिसंबर, 2025) की रात को संक्षिप्त आयोजन में प्रियंका गांधी और इमरान बेग के परिवार के सामने रेहान ने अपनी 7 साल पुरानी गर्लफ्रेंड अवीवा के सामने सगाई और शादी के लिए प्रपोज किया. इस पर अवीवा ने सहमति दे दी. इसके बाद मीडिया में खबर आई कि अवीवा और रेहान की सगाई हो गई है.

सूत्रों के मुताबिक, प्रियंका गांधी और राबर्ट वाड्रा ने इमरान बेग और नंदिता बेग के साथ बातचीत करके विधिवत अवीवा और रेहान की सगाई करने का फैसला लिया है. इस दौरान रेहान और अवीवा की विधिवत सगाई होगी. 

किस होटल में होगी सगाई

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अवीवा और रेहान की सगाई राजस्थान के रणथंभौर के नामी होटल में होगी. दिल्ली में रिंग सेरेमनी के बाद इमरान बेग और प्रियंका गांधी का पूरा परिवार रणथंभौर  पहुंच गया है. ये सभी होटल शेर बाग में रुके हैं. यह भी खबर सामने आई है कि होटल के मालिक के बेटे का बर्थडे भी है. इसमें शामिल होने के लिए प्रियंका गांधी को न्योता मिला है. 

कौन-कौन होंगे मेहमान

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रेहान और अवीवा की रिंग सेरेमनी में बहुत ही कम लोगों को बुलाया गया है. राहुल गांधी, सोनिया गांधी के अलावा परिवार के रिश्तेदार और करीबी लोग ही शामिल होंगे. यह भी बात सामने आ रही है कि इस आयोजन में नेताओं की संख्या बहुत ही सीमित होगी, जबकि कई कारोबारी भी इसमें शामिल होंगे.  

क्या है रणथंभौर से प्रियंका गांधी का खास कनेक्शन

 रणथंभौर से प्रियंका गांधी समेत गांधी परिवार का काफी पुराना रिश्ता है. गांधी परिवार अपने आयोजन रणथंभौर में ही करते रहे हैं. इतना ही नहीं होटल शेर बाग को ही आयोजन के लिए चुना जाता है. रणथंभौर टाईगर पार्क के साथ गांधी परिवार का इस होटल भी खास लगाव है. प्रियंका गांधी छुट्टियां बिताने भी रणथंभौर आती हैं तो ठहरने के लिए इसी होटल को चुनती हैं. इस होटल के मालिक जैसल सिंह की करीब भी गांधी परिवार से हो गई है. प्रियंका गांधी और राहुल गांधी होटल शेर बाग में ही हैं.

रणथंभौर में ही रेहान-अवीवा की दोस्ती बदली प्यार में

रणथंभौर के पार्क में ही मंगलवार को रेहान और अवीवाएक ही जीप में दोस्तों के साथ काफी देर तक पार्क में घूमते और मस्ती करते नजर आए. बताया जाता है कि इसी पार्क में घूमने-फिरने के दौरान रेहान और अवीवा बेग की दोस्ती प्यार में बदली और अब शहर के होटल में दोनों की सगाई होने वाली है.   

MORE NEWS

Home > देश > Aviva Baig Raihan Vadra Engagement: कब होगी रेहान-अवीवा की रिंग सेरेमनी, कौन-कौन होंगे गेस्ट? जानें क्या है रणथंभौर से कपल का कनेक्शन

Aviva Baig Raihan Vadra Engagement: कब होगी रेहान-अवीवा की रिंग सेरेमनी, कौन-कौन होंगे गेस्ट? जानें क्या है रणथंभौर से कपल का कनेक्शन

Aviva Baig Raihan Vadra Engagement: बताया जा रहा है कि शेरबाग होटल के मालिक जैसल सिंह हैं. उन्होंने अपने बेटे के बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए गांधी परिवार को खास न्योता दिया है.

Written By: JP YADAV
Last Updated: December 31, 2025 16:04:47 IST

Aviva Baig Raihan Vadra Engagement: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा की अनौपचारिक रूप से सगाई दिल्ली के बिजनेसमैन इमरान बेग की बेटी अवीवा बेग से हो चुकी है. सोमवार (29 दिसंबर, 2025) की रात को संक्षिप्त आयोजन में प्रियंका गांधी और इमरान बेग के परिवार के सामने रेहान ने अपनी 7 साल पुरानी गर्लफ्रेंड अवीवा के सामने सगाई और शादी के लिए प्रपोज किया. इस पर अवीवा ने सहमति दे दी. इसके बाद मीडिया में खबर आई कि अवीवा और रेहान की सगाई हो गई है.

सूत्रों के मुताबिक, प्रियंका गांधी और राबर्ट वाड्रा ने इमरान बेग और नंदिता बेग के साथ बातचीत करके विधिवत अवीवा और रेहान की सगाई करने का फैसला लिया है. इस दौरान रेहान और अवीवा की विधिवत सगाई होगी. 

किस होटल में होगी सगाई

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अवीवा और रेहान की सगाई राजस्थान के रणथंभौर के नामी होटल में होगी. दिल्ली में रिंग सेरेमनी के बाद इमरान बेग और प्रियंका गांधी का पूरा परिवार रणथंभौर  पहुंच गया है. ये सभी होटल शेर बाग में रुके हैं. यह भी खबर सामने आई है कि होटल के मालिक के बेटे का बर्थडे भी है. इसमें शामिल होने के लिए प्रियंका गांधी को न्योता मिला है. 

कौन-कौन होंगे मेहमान

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रेहान और अवीवा की रिंग सेरेमनी में बहुत ही कम लोगों को बुलाया गया है. राहुल गांधी, सोनिया गांधी के अलावा परिवार के रिश्तेदार और करीबी लोग ही शामिल होंगे. यह भी बात सामने आ रही है कि इस आयोजन में नेताओं की संख्या बहुत ही सीमित होगी, जबकि कई कारोबारी भी इसमें शामिल होंगे.  

क्या है रणथंभौर से प्रियंका गांधी का खास कनेक्शन

 रणथंभौर से प्रियंका गांधी समेत गांधी परिवार का काफी पुराना रिश्ता है. गांधी परिवार अपने आयोजन रणथंभौर में ही करते रहे हैं. इतना ही नहीं होटल शेर बाग को ही आयोजन के लिए चुना जाता है. रणथंभौर टाईगर पार्क के साथ गांधी परिवार का इस होटल भी खास लगाव है. प्रियंका गांधी छुट्टियां बिताने भी रणथंभौर आती हैं तो ठहरने के लिए इसी होटल को चुनती हैं. इस होटल के मालिक जैसल सिंह की करीब भी गांधी परिवार से हो गई है. प्रियंका गांधी और राहुल गांधी होटल शेर बाग में ही हैं.

रणथंभौर में ही रेहान-अवीवा की दोस्ती बदली प्यार में

रणथंभौर के पार्क में ही मंगलवार को रेहान और अवीवाएक ही जीप में दोस्तों के साथ काफी देर तक पार्क में घूमते और मस्ती करते नजर आए. बताया जाता है कि इसी पार्क में घूमने-फिरने के दौरान रेहान और अवीवा बेग की दोस्ती प्यार में बदली और अब शहर के होटल में दोनों की सगाई होने वाली है.   

MORE NEWS