इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
(Ayushman Bharat Digital Mission launched) पीएम मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए Ayushman Bharat Digital Mission की शुरूआत कर दी है। इस योजना का उद्देश्य पूरे देश में स्वास्थ्य सेवा को डिजिटल करना है। योजना के तहत हर भारतीय नागरिक की एक यूनीक हेल्थ आईडी बनाई जाएगी। जिससे एक देशव्यापी डिजिटल हेल्थ ईको-सिस्टम तैयार किया जा सके।
आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत सरकार हर व्यक्ति का यूनिक Health Card बनाएगी। जैसे आधार कार्ड में नंबर होता है, वैसे ही Health Card पर एक नंबर होगा, जिसके आधार पर स्वास्थ्य के क्षेत्र में व्यक्ति की पहचान साबित होगी। पीएम मोदी ने 15 अगस्त, 2020 को लाल किले की प्राचीर से इस मिशन की पायलट परियोजना की घोषणा की थी। इसके तहत एक आनलाइन प्लेटफॉर्म तैयार किया जाएगा, जो डिजिटल स्वास्थ्य इको सिस्टम के अंतर्गत स्वास्थ्य से जुड़े अन्य पोर्टल के परस्पर संचालन को भी सक्षम बनाएगा।
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश के पास 130 करोड़ आधार नंबर, 118 करोड़ मोबाइल यूजर, 80 करोड़ इंटरनेट यूजर और 43 करोड़ जनधन बैंक खाते हैं, ऐसा दुनिया में कहीं नहीं है। डिजिटल इंडिया अभियान से देश के सामान्य नागरिक की ताकत बढ़ी है। आज राशन से लेकर प्रशासन तक सब डिजिटल हो गया है। मोदी ने कहा कि अब तक आयुष्मान योजना के तहत देश के दो करोड़ लोग मुफ्त इलाज करा चुके हैं। पहले गरीब लोग अस्पताल जाने से बचते थे लेकिन अब आयुष्मान भारत योजना के कारण उनका अस्पताल में मुफ्त ईलाज हो रहा है।
Also Read : Kisan Samman Nidhi की राशि अगर आपके खाते में नहीं पहुंची, तो हो सकते हैं ये कारण
इस हेल्थ कार्ड में एक यूनिक आईडी होगी जिसे देखकर डाक्टर आपकी पहले से चल रही बीमारियों की पूरा डिटेल देखकर ईलाज कर सकेंगे। इससे मरीजों को डॉक्टर के पास अपनी मेडिकल फाइल ले जाने से की जरूरत नहीं पड़ेगी। वहीं इस आईडी से यह भी पता चल सकेगा कि आयुष्मान भारत के तहत मरीज को इलाज की सुविधाओं का लाभ मिलता है या नहीं। इसके अलावा मरीज को स्वास्थ्य से संबंधित किन-किन सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है।
आप किसी भी सार्वजनिक अस्पताल, कम्युनिटी हेल्थ सेंटर, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और नेशनल हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर रजिस्ट्री से जुड़े हेल्थकेयर प्रोवाइडर के पास जाकर हेल्थ कार्ड बना सकते हैं। आप स्वयं भी आॅनलाइन अपना हेल्थ आईडी बना सकते हैं। इसके लिए आपको सरकार की वेबसाइट https://healthid.ndhm.gov.in/register पर जाकर रजिस्टर करना होगा।
खाड़ी देशों में भर्ती करने वाली कंपनियां, विशेष रूप से खाड़ी देशों में मजदूरों को…
Benefits of Guava Leaves: अमरूद के पत्ते हृदय स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होते हैं।
India News (इंडिया न्यूज), Pragati Yatra: सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के वाल्मीकिनगर…
India News (इंडिया न्यूज),Bareilly News: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहा मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और तेलंगाना…
India News (इंडिया न्यूज), Rahul Gandhi News: संसद परिसर में 19 दिसंबर को हुई धक्का-मुक्की…
India News (इंडिया न्यूज),MP Crime News: मध्यप्रदेश के खरगोन पुलिस ने एक हाई-प्रोफाइल हथियार तस्कर…