Azam Khan News: लगभग 23 महीने बाद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान जल्द ही सीतापुर जेल से रिहा होंगे। अपने नेता की एक झलक पाने के लिए समर्थकों की भीड़ जेल के बाहर ही उमड़ आई है। इस दौरान सपा नेता भी सीतापुर जेल के बाहर पहुँच गए हैं। एहतियात के तौर पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं आजम खान की रिहाई में एक बड़ी रुकावट आ खड़ी हुई है। दरअसल, जमानत मिलने के बाद जुर्माना न भरने की वजह से उनकी रिहाई की प्रक्रिया रुक गई है। जेल सूत्रों की माने तो, अदालत में मुचलका भरने के बाद उन्हें दोपहर 12 बजे तक रिहा कर दिया जाएगा।
बेटे के खिलाफ भी कड़ा एक्शन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आजम खान के बेटे को जेल के बाहर रुकने नहीं दिया गया। आजम खान की रिहाई को लेकर एक अहम सूचना सामने आ रही है। दरअसल, पुलिस अधिकारियों ने आजम खान के बेटे अदीब आजम को जेल के बाहर उनके स्वागत के लिए रुकने नहीं दिया। अदीब आजम खान की गाड़ी को जेल के सामने रुकने नहीं दिया गया। पुलिस जेल में रुकने वाली गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन नंबर नोट कर रही है।
क्यों हो रही रिहाई में देरी
दरअसल, आज़म खान की रिहाई का समय अब बदल गया है। पहले यह समय सुबह 7 बजे निर्धारित था, लेकिन अब खबर है कि आज़म खान सुबह 10 बजे जेल से रिहा होंगे। रिहाई वारंट में तकनीकी समस्या के कारण यह देरी हुई है। आजम खान की रिहाई की माँग को लेकर समर्थक सीतापुर जिला जेल के बाहर पहुँचने लगे हैं। समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव रिज़वान रसूल भी पहुँचे हैं। एहतियात के तौर पर पुलिस ने ज़िले की सीमा पर बैरिकेडिंग कर दी है।
हाथ में मासूम की खून से सनी लाश, रोता-बिलखता शख्स बोला- क्या ये भी आतंकवादी था? देखें तस्वीर