ADVERTISEMENT
होम / देश / ऐसे ही IIT ग्रेजुएट नहीं बन गया बाबा, पिता ने किया ऐसा खुलासा,सुन कांप गई लोगों की रूह

ऐसे ही IIT ग्रेजुएट नहीं बन गया बाबा, पिता ने किया ऐसा खुलासा,सुन कांप गई लोगों की रूह

BY: Divyanshi Singh • LAST UPDATED : January 21, 2025, 3:59 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

ऐसे ही IIT ग्रेजुएट नहीं बन गया बाबा, पिता ने किया ऐसा खुलासा,सुन कांप गई लोगों की रूह

IIT BABA

India News (इंडिया न्यूज),IIT Baba: इन दिनो हर तरफ महाकुंभ की चर्चा हो रही है। महाकुंभ के अलावा एक और शख्स है जो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है वो है ‘आईआईटी बाबा’। अभय सिंह जो कि आईआईटी बाबा के नाम से मशहुर हो गए हैं हर कोई उन्ही के बारे में बात कर रहा है और उनके जिवन के बारे में जानने के लिए उत्सुक है।बता दें कि आईआईटी बाबा जूना अखाड़े से जुड़े थे। लेकिन अब उन्हे अनुशासन संहिता के उल्लंघन की वजह से जूना अखाड़े से निकाल दिया गया है। उन्हे  अपने गुरु महंत के खिलाफ अभद्र भाषा के इस्तेमाल करने की वजह से अखाड़े से निष्कासित कर दिया गया है। इसी बीच IIT बाबा (अभय सिंह) के पिता ने एक हैराना करने वाला खुलासा किया जिसे सून हर कोई हैरान है।

पिता ने किया हैरान करने वाला खुलासा

भय के पिता जिनका नाम करण सिंह ग्रेवाल है ने बताया कि  “वह मेरा इकलौता बेटा है और बचपन से ही घरेलू हिंसा ने उसे परेशान किया है। मेरे और मेरी पत्नी के बीच के झगड़ों ने मेरे बेटे को इस दुनिया से जाने पर मजबूर कर दिया है। मेरा बच्चा घरेलू हिंसा से इतना परेशान था कि उसने ऐसे घरों और परिस्थितियों में बच्चों के सामने आने वाली चुनौतियों के लिए कानूनों की जरूरत पर एक पेपर भी लिख दिया था।”

करण सिंह ग्रेवाल ने किया बड़ा खुलासा

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक अभय सिंह के पिता करण सिंह ग्रेवाल ने कहा कि उनका बेटा बहुत संवेदनशील और भावुक है। थोड़ी सी भी आवाज उठने पर वह बदलाव को महसूस कर सकता है। शायद इसीलिए उसने हमेशा मुझे एक सख्त पिता माना है। झज्जर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष करण ग्रेवाल ने कहा, “अभय ने मेरे और मेरी पत्नी के बीच के सारे झगड़े अपने ऊपर ले लिए। मैं कहना चाहता हूं कि दंपत्तियों को इससे सबक लेना चाहिए और अपने बच्चों के सामने किसी भी तरह का विवाद नहीं करना चाहिए। यही वजह है कि मेरे बेटे को मजबूरन आध्यात्मिकता अपनानी पड़ी और सांसारिक जीवन त्यागना पड़ा।” उन्होंने कहा, “मैंने जो कुछ भी कमाया है, वह सब मेरे बेटे का है। कोई भी माता-पिता ऐसे फैसले से खुश नहीं होगा। मैं अब बस यही प्रार्थना करता हूं कि वह खुश रहे।”

अपने माता पिता को बताया शैतान

आईआईटियन बाबा अभय सिंह ने अपने माता-पिता को शैतान बताया है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने अपने पिता का विनाश सुनिश्चित कर दिया है। एक मीडिया संस्थान को दिए इंटरव्यू में अभय सिंह ने अपने माता-पिता से रिश्ते के बारे में कहा, ”मैंने उनके (पिता के) विनाश को सुनिश्चित किया है। मैंने अपने पिता के लिए समय-सीमा तय की है, उनके कर्म बहुत बुरे हैं। भगवान राम को भी उनके कर्म पूरे करने पड़े। मैं उनके घर कभी नहीं जाऊंगा।” अभय सिंह ने कहा- यह घर नहीं, यातना कक्ष है। आईआईटीयन बाबा अभय सिंह ने कहा कि जब वह चौथी और पांचवीं क्लास में थे, तब उन्होंने फिनाइल पी लिया था। अभय सिंह ने अपने घर को यातना कक्ष बताया है। उन्होंने कहा कि उन्हें माता-पिता नहीं, शैतान मिले हैं।

मैं बस अपने बच्चे की सलामती की दुआ करती हूं-शीला देवी

अभय सिंह की मां शीला देवी भी वकील हैं। शीला देवी ने कहा, ”अब मैं बस अपने बच्चे की सलामती की दुआ करती हूं। उसने जो भी करने का फैसला किया है, उसमें वह सफल हो। अच्छा होगा कि वह घर बसा ले और स्थिर पारिवारिक जीवन जिए।”

झज्जर के रहने वाले हैं अभय सिंह

अभय सिंह का जन्म 3 मार्च 1990 को सासरोली गांव में हुआ था झज्जर। अभय सिंह और उनकी बड़ी बहन के बीच गहरे रिश्ते थे, लेकिन शादी के बाद वह कनाडा चली गईं। फिलहाल वह अमेरिका में रहती हैं। अभय सिंह ने 12वीं तक की पढ़ाई झज्जर में की है। इसके बाद उन्होंने दिल्ली में आईआईटी की तैयारी शुरू कर दी। अपने पहले प्रयास में ही उन्हें 2008 में आईआईटी-मुंबई में दाखिला मिल गया।

बाप-बेटे को नोच-नोच कर खाता रहा भालू, दुनिया देखती रही तमाशा, वीडियो बनाने में सब रहे मशरूफ लेकिन नहीं बचाई जान!

कौन से फोन का इस्तेमाल करते हैं टेक कंपनियों के CEO? इस बड़े राज से उठ गया पर्दा, दंग रह गए दुनिया भर के लोग

Tags:

"Prayagraj MahakumbhIIT Baba

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT