होम / देश / Baba Siddique Murder:मिर्च से लेने वाले थे बाबा सिद्दीकी की जान? खुलासे के बाद पुलिस महकमें की उड़ी होश

Baba Siddique Murder:मिर्च से लेने वाले थे बाबा सिद्दीकी की जान? खुलासे के बाद पुलिस महकमें की उड़ी होश

BY: Divyanshi Singh • LAST UPDATED : October 13, 2024, 7:05 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Baba Siddique Murder:मिर्च से लेने वाले थे बाबा सिद्दीकी की जान? खुलासे के बाद पुलिस महकमें की उड़ी होश

Pepper Spray

India News (इंडिया न्यूज),Baba Siddique Murder:एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में बड़ा अपडेट आया है। शनिवार रात बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने दो आरोपियों गुरमेल सिंह और धर्मराज कश्यप को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरा आरोपी शिवा और चौथा जीशान अख्तर फरार है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया कि पूर्व राज्य मंत्री अपने बेटे के दफ्तर से बाहर निकल रहे थे, तभी उन पर फायरिंग की गई। इस दौरान फायरिंग के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को वहीं से पकड़ लिया। उनके पास से 2 पिस्तौल और 28 राउंड गोलियां बरामद की गई हैं। मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारी ने बताया कि बाबा सिद्दीकी के साथ तीन कांस्टेबल रहते थे और घटना के वक्त भी तीन कांस्टेबल थे, लेकिन ये लोग कुछ नहीं कर पाए। इस फायरिंग में एक और व्यक्ति घायल हुआ है।

मिर्च स्प्रे लेकर आए थे आरोपी

मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारी ने बताया कि आरोपी मिर्च स्प्रे लेकर आए थे। पहले आरोपी स्प्रे करने वाले थे और फिर फायरिंग करने वाले थे, लेकिन तीसरे आरोपी शिव कुमार गौतम ने सीधे फायरिंग शुरू कर दी। धर्मराज कश्यप के पास मिर्ची स्प्रे था, लेकिन स्प्रे करने से पहले ही तीसरे आरोपी ने गोली चला दी। आरोपियों से पूछताछ में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश हरियाणा की कतर जेल में रची गई थी। तीनों आरोपी हरियाणा की कतर जेल में एक साथ थे। फरार आरोपियों का नाम शिव कुमार है और तीनों 2 सितंबर को मुंबई आए थे। पिछले महीने जब तीनों जुहू बीच पर गए थे, तो उन्होंने अपनी फोटो यादगार के तौर पर ले ली थी। एक आरोपी के मोबाइल फोन में यह फोटो मिलने से बाकी सभी आरोपियों की पहचान करना आसान हो गया। आरोपियों के पास से 28 जिंदा कारतूस, दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। इनमें से एक मोबाइल सिर्फ कॉल करने के लिए था। सूत्रों ने जानकारी दी है कि जांच में पता चला है कि दूसरा मोबाइल नियमित इस्तेमाल के लिए है।

शुरुआती जांच के मुताबिक पुलिस को शक है कि तीनों पर गंभीर अपराधों का रिकॉर्ड है। चार लोगों ने ली हत्या की जिम्मेदारी बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी चार लोगों ने मिलकर ली है। हरियाणा और यूपी के तीन शूटरों ने सिद्दीकी पर गोलियां चलाईं। तीनों दावेदारों के नाम गुरमेल सिंह, धर्मराज कश्यप, शिवकुमार उर्फ ​​शिव गौतम हैं। चौथे आरोपी का नाम मोहम्मद जीशान अख्तर है। जीशान अख्तर भी फरार है। गुरमेल सिंह हरियाणा का रहने वाला है, जबकि धर्मराज और शिवकुमार यूपी के गंदारा गांव के रहने वाले हैं। तीनों आरोपियों को हैंडल करने वाला चौथा आरोपी भी पुलिस की रडार पर है।

गुरमेल, धर्मराज और शिवकुमार की मुलाकात हरियाणा की एक जेल में हुई थी। जेल में तिघेबी बिश्नोई गैंग के संपर्क में आया और वहीं बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश रची गई। सिद्दीकी की हत्या के बाद आरोपियों ने 50-50 हजार की रकम बांटनी थी। इस बीच बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के चौथे आरोपी की भी पहचान हो गई है। सूत्रों से जानकारी मिली है कि चौथे आरोपी का नाम मोहम्मद जीशान अख्तर है।

आरोपी ने कैसे की हत्या?

आरोपी 2 सितंबर से कुर्ला में किराए के कमरे में रह रहा था, आरोपियों ने कुर्ला में 14 हजार रुपये किराए पर कमरा लिया था। आरोपी कई दिनों से गोली चलाने का मौका तलाश रहे थे। आरोपियों ने कुछ दिन पहले ही डिलीवरी बॉय की मदद से बंदूक का इंतजाम किया था। आरोपी गुरमेल, धर्मराज और शिवकुमार बाबा सिद्दीकी पर हमला करने के लिए रिक्शा से मौके पर पहुंचे थे। शिवकुमार गुरमेल और धर्मराज पर नजर रख रहा था। घटना के बाद पुलिस ने कल आरोपी गुरमेल और धर्मराज कश्यप को गिरफ्तार कर लिया। सिद्दीकी की हत्या कर फरार हुए आरोपियों को नाकाबंदी के दौरान गिरफ्तार किया गया। फरार शिवकुमार और चौथे आरोपी की 3 राज्यों में जांच की जा रही है। मुंबई पुलिस की टीमें मध्य प्रदेश के उज्जैन भेजी गई हैं। दिल्ली पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी गुरमेल, धर्मराज से पूछताछ कर रहे हैं।

Baba Siddique Murder: बाबा सिद्दीकी की हत्या पर भड़की AAP, कहा- ‘ये लोग पूरे देश में गैंगस्टर राज …’

बिना किसी हथियार के ही इस मुस्लिम देश के लिए काल बना इजरायल…मचाया इतना तांडव की कांप गए कई इस्लामिक देश,नेतन्याहू के मास्टर प्लान ने उड़ाया ताकतवर देशों की नींद

Tags:

Baba Siddique Deathbaba siddique lawrence bishnoibaba siddique murder caseBaba Siddique NewsBaba SiddiquiBaba Siddiqui Murder casebishnoi gangIndia newsMaharashtrancpZeeshan Siddiqueइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT