संबंधित खबरें
महाराष्ट्र फतह के बाद फिर से चुनावी तैयारी में जुटे Fadnavis, शरद पवार ने सीधे CM को कर दिया कॉल, राज्य की राजनीति में अभी नहीं थमा है तूफान
GST Council Meeting Highlights: कौड़ियों के दाम में मिलेंगी ये चीजें, निर्मला सीतारमण के इस फैसले से खुशी से उछल पड़े सभी वर्ग के लोग
हिमंत सरकार ने की बड़ी कार्रवाई, असम में 24 घण्टें में 416 लोगों को किया गया गिरफ्तार, बाकी राज्यों के लिए बना रोल मॉडल
कांग्रेस के बुरे दिन बरकरार! हरियाणा, महाराष्ट्र के बाद इस राज्य से आई बुरी खबर, सहयोगी ने ही दे दिया बड़ा घाव
विपक्ष के लगातार अमित शाह पर किए जा रहे हमलों का बीजेपी ने निकाला तोड़, पार्टी जल्द शुरू करेगी ये काम, कांग्रेस और सपा की उड़ने वाली है नींद
'वीटो लगाने की अनुमति नहीं देगा…' जाने बिना नाम लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किस देश की लगा दी क्लास?
India News (इंडिया न्यूज), NCP Leader Baba Siddique Shot Dead: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और अजित पवार की पार्टी एनसीपी के नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार शाम मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गई। मिली जानकारी के अनुसार, तीन से चार लोगों ने एनसीपी नेता पर उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के बांद्रा (पूर्व) के निर्मल नगर में कोलगेट मैदान के पास स्थित कार्यालय के बाहर दो-तीन राउंड गोलियां चलाईं। उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां पहुंचने के कुछ देर बाद ही उनकी मौत हो गई। इस हमले के सिलसिले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। बाबा सिद्दीकी की बॉलीवुड से में भी काफी अच्छी पकड़ मानी जाती है। आइए जानते हैं कौन थे एनसीपी के नेता बाबा सिद्दीकी
मूल रूप से बिहार के रहने वाले बाबा सिद्दीकी किशोरावस्था में ही कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए थे। उनका राजनीतिक जीवन किशोरावस्था में ही शुरू हो गया था, जब वे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की छात्र शाखा नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) में शामिल हो गए थे। इसके कुछ समय बाद ही वे मुंबई नगर निगम में नगर पार्षद चुने गए। वे 1999, 2004 और 2009 में लगातार तीन बार वांद्रे पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, श्रम और FDA के राज्य मंत्री भी रहे।
इस साल फरवरी में उन्होंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर अजीत पवार की अगुवाई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल होकर सबको चौंका दिया। अपने जाने पर विचार करते हुए सिद्दीकी ने कहा, “कांग्रेस में मेरी हालत वैसी ही थी जैसे खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए करी पत्ते का इस्तेमाल किया जाता है। कांग्रेस पार्टी में मेरे साथ वैसा ही व्यवहार किया गया।”
बाबा सिद्दीकी ने 1999, 2004 और 2009 में बांद्रा पश्चिम से विधानसभा चुनाव जीता था। 2014 के विधानसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। बाबा सिद्दीकी का अपने क्षेत्र के लोगों के बीच उतना ही प्रभाव था, जितना बॉलीवुड सितारों के बीच था। वह हर साल मुंबई में रमजान के मौके पर एक बड़ी इफ्तार पार्टी का आयोजन करते थे और इसमें बॉलीवुड सितारे सलमान खान, शाहरुख खान समेत बड़ी हस्तियां शामिल होती थीं।
उनका पूरा नाम बाबा जियाउद्दीन सिद्दीकी था। वे बिहार के पटना के रहने वाले थे। वे पटना में भी इफ्तार पार्टियों का आयोजन करते थे। बाबा सिद्दीकी की बेटी अर्शिया सिद्दीकी डॉक्टर हैं। जबकि पत्नी शहजीन गृहिणी हैं। बाबा सिद्दीकी का लंबे समय तक बांद्रा पश्चिम सीट पर दबदबा रहा। वे यहां से तीन बार विधायक चुने गए। इसके अलावा वे खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति राज्य मंत्री भी रहे। वे महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी के मुंबई डिवीजन के चेयरमैन भी थे।
बाबा सिद्दीकी ने छात्र नेता के तौर पर अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी। बाबा सबसे पहले मुंबई नगर निकाय में पार्षद चुने गए थे। बाद में वे 1999, 2004 और 2009 में बांद्रा पश्चिम सीट से महाराष्ट्र विधानसभा के लिए चुने गए। 2014 के विधानसभा चुनाव में बाबा को मुंबई भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार ने हराया था।
बाबा सिद्दीकी के पिता बांद्रा में घड़ीसाज़ का काम करते थे। बाबा भी काम में हाथ बंटाते थे। पढ़ाई के दौरान ही बाबा की राजनीति में रुचि पैदा हुई। इसके बाद उन्होंने राजनीति में ऐसी पहचान बनाई कि मुंबई में बॉलीवुड के नामी सितारे भी उनसे परहेज नहीं करते थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों सुपरस्टार्स के बीच 2008 में तीखी बहस हुई थी। घटना के बाद, दोनों ने बड़े आयोजनों में एक-दूसरे से मिलने से परहेज किया। जिसके बाद सालों की दुश्मनी भी उनकी इफ्तार पार्टी में खत्म हो जाती थी। सलमान और शाहरुख के बीच अनबन जगजाहिर थी। फिर 2014 में दोनों बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में आए और उनमें सुलह हो गई।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.