इंडिया न्यूज:
मई माह की शुरुआत छुट्टी के (यानी रविवार 1 मई से) दिन से हुई है। (Bank Holiday Today) देश में कई वजहों से अलग-अलग जगहों पर 4 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा। इनके अलावा 5 रविवार और 2 शनिवार को भी बैंक बंद रहेंगे। कुल मिलाकर मई माह में बैंकों में 11 दिन कामकाज नहीं होगा (अवकाश रहेगा)। (Bank Holidays in May)
कब कहां बंद रहेंगे बैंक
बैंक 1 मई रविवार सभी जगह बंद। 2 मई रमजान ईद/ ईद उल फितर के मौके पर सिर्फ केरल में बंद। (Bank holidays in India 2022) 3 मई परशुराम जयंती/ रमजान ईद (ईद-यूआई-फित्रा)/बसवा जयंती/ अक्षय तृतीया केरल को छोड़कर पूरे देश में बैंक बंद। 7 मई दूसरा शनिवार सभी जगह बैंक बंद। 8 मई रविवार सभी जगह बैंक बंद। 9 मई रवींद्रनाथ टैगोर का जन्मदिन पश्चिम बंगाल में बैंक बंद। 15 मई रविवार सभी जगह बैंक बंद। 16 मई बुद्ध पूर्णिमा त्रिपुरा, बेलापुर, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, जम्मू, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और नई दिल्ली में बैंक बंद। 22 मई रविवार सभी जगह बैंक बंद। 28 मई चौथा शनिवार को बैंक सभी जगह बंद। 29 मई रविवार सभी जगह बैंक बंद।
पश्चिम बंगाल में 7 मई में 9 मई तक बंद रहेंगे बैंक
पश्चिम बंगाल में 7 से 9 मई तक लगातार 3 दिन बैंकों में काम काज नहीं होगा। 7 मई को दूसरा शनिवार और 8 मई को रविवार है। इसके अलावा 9 मई को रवींद्रनाथ टैगोर के जन्मदिन पर बैंकों की छुट्टी रहेगी।
ये भी पढ़ें : सरकारी योजनाओं का लेना है लाभ, तो ये दस्तावेज भी जरूरी