India news (इंडिया न्यूज),New Year 2024: देशभर में लोगों ने नए साल का जश्न मनाने की तैयारी कर ली है। इस दिन का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं। नया साल लोगों के लिए नई खुशियां लेकर आता है। इस बीच ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने नए साल को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि नये साल का जश्न मनाना उचित नहीं है। ऐसे कार्यक्रम फिजूलखर्ची और लहब व लाइब (ईशनिंदा) के दायरे में आते हैं। इसलिए, शरीयत ने ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करने और उनमें भाग लेने वालों को सशक्त रूप से रोका है। शरीयत ऐसे कृत्यों को नाजायज करार देती है।
मौलाना ने कहा कि मैं सभी मुस्लिम युवाओं से कह रहा हूं कि नए साल का जश्न न मनाएं। शरीयत के आरोपों का ख्याल रखें। यदि आप ऐसे धोखाधड़ी वाले कार्यक्रमों में भाग लेते हैं या पैसा खर्च करते हैं, तो आपको प्रलय के दिन भगवान को जवाब देना होगा। यदि आप ऐसा करते हैं तो आप स्वयं एक गंभीर अपराध के दोषी होंगे। इसलिए नए साल का जश्न मनाने से बचें।
इसके साथ ही मौलाना ने कहा कि नए साल का आना खुशी की बात नहीं है बल्कि यह ध्यान देने वाली बात है कि हमारी जिंदगी का एक साल कम हो गया है। मौलाना ने कहा कि अगर हमें नये साल के जश्न की जानकारी मिलेगी तो मुस्लिम जमात के कार्यकर्ता इसे बलपूर्वक रोकने पर मजबूर हो जायेंगे।
मौलाना के इस बयान पर कई लोगों ने आपत्ति जताई है। लोगों का कहना है कि नये साल के जश्न पर रोक लगाना मौलाना का काम नहीं है। आपको बता दें कि नए साल का जश्न 31 दिसंबर की रात से शुरू होकर अगले दिन 1 जनवरी तक चलता है। इस दिन लोग बड़ी संख्या में परिवार और दोस्तों के साथ घूमने निकलते हैं।
यह भी पढ़ेंः-
India News (इंडिया न्यूज़),Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल में हर रोज कुछ न कुछ…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Police: बिहार के नवादा जिले में पटना उच्च न्यायालय के…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के करीब आते ही…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच स्थित शिवलिंग…
संरक्षक मंत्री को लेकर मुंबई में ज्यादा तकरार दिख रही है। ऐसा माना जा रहा…
Benefits of Raw Turmeric: हल्दी का इस्तेमाल मसाले के तौर पर किया जाता है, जिसे…