होम / बीबीसी ने एजेंडे के तहत लिया चीनी कंपनी हुआवेई से पैसा, भाजपा सांसद का आरोप

बीबीसी ने एजेंडे के तहत लिया चीनी कंपनी हुआवेई से पैसा, भाजपा सांसद का आरोप

Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : January 31, 2023, 10:23 pm IST

(दिल्ली) : बीबीसी की विवादास्पद डॉक्यूमेंट्री ‘इंडिया: द मोदी क्वेश्चन’ पर देश से लेकर विदेश तक हंगामा मचा हुआ है। विदेश मंत्रालय बीबीसी की डॉक्युमेंट्री को ‘दुष्प्रचार का हिस्सा’ बताते हुए खारिज कर चुका है। साथ ही सरकार कह चुकी है इसमें निष्पक्षता का अभाव है तथा यह एक औपनिवेशिक मानसिकता को दर्शाता है। वहीं बीबीसी की विवादास्पद डॉक्यूमेंट्री मामले में एक नया मोड़ देते हुए भाजपा सांसद और अधिवक्ता महेश जेठमलानी ने मंगलवार को ब्रिटेन के ब्रॉडकास्टर द्वारा पीएम मोदी और गुजरात दंगों पर बनी सीरीज को चीन से जुड़े हुआवेई से जोड़ा है।

बीजेपी सांसद जेठमलानी ने spectator.co.uk की एक रिपोर्ट को ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ‘बीबीसी इतना भारत विरोधी क्यों है? क्योंकि इसे अपने एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए चीन से जुड़ी कंपनी हुआवेई से पैसे की सख्त जरूरत है। उन्होंने बीबीसी को बिकाऊ बताया है। बीबीसी की डॉक्युमेंट्री को भाजपा नेता ने चीन से जुड़ी कंपनी हुआवेई के साथ नकद-प्रचार सौदा बताया है। भाजपा सांसद आगे लिखते हैं (बीबीसी एक फेलो ट्रैवलर, कॉमरेड? जयराम?) बता दें, फेलो ट्रैवलर का मतलब एक ऐसे व्यक्ति या संस्थान से है जो किसी विशेष समूह या राजनीतिक दल (विशेष रूप से कम्युनिस्ट पार्टी) का सदस्य नहीं है, लेकिन समूह के उद्देश्यों और उसके नीतियों के प्रति अपनी सहानुभूति रखता है।

विवादों में बीबीसी की डॉक्युमेंट्री

बता दें, ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (बीबीसी) की डॉक्युमनेत्री ‘इंडिया: द मोदी क्वेश्चन’ दो भाग में है। बीबीसी ने दावा किया है उसकी डॉक्युमेंट्री 2002 के गुजरात दंगों से संबंधित कुछ पहलुओं की पड़ताल तथ्यों पर आधारित है। मालूम हो, बीबीसी ने अपने इस डॉक्युमेंट्री में गुजरात दंगो में तत्कालीन सीएम नरेंद्र मोदी ली भूमिका पर सवाल उठाये हैं। वहीं, विदेश मंत्रालय ने बीबीसी की विवादित डॉक्युमेंट्री को ‘दुष्प्रचार का हिस्सा’ बताते हुए खारिज कर दिया था। विदेश मंत्रालय ने आगे कहा था बीबीसी की इस डॉक्युमेंट्री में निष्पक्षता का अभाव है तथा यह एक औपनिवेशिक मानसिकता को दर्शाती है। वहीं सरकार की और से भी इसे झूठ का पुलिंदा बताते हुए ख़ारिज कर दिया था।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Aamir Khan: ‘रेडियो सीन के दौरान वास्तव में बिना कपड़ो के था’, आमिर खान ने फिल्म पीके की शूटिंग को लेकर किया खुलासा -India News
Diljit Dosanjh: कनाडा में बजा पंजाबी गानों का डंका, दिलजीत दोसांझ ने वैंकूवर स्टेडियम में इतिहास रचा- Indianews
Priyanka Chopra: बेटी मालती संग प्रियंका चोपड़ा ने लिया आइसक्रीम का आनंद, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल -India News
Elon Musk: एलन मस्क ने चीनी पीएम से की मुलाकात, कहा- भविष्य में सभी कारें होंगी इलेक्ट्रिक- Indianews
Uttar Pradesh: बिजनौर में बारात होने वाली थी रवाना, शादी की रस्म के दौरान दूल्हे की मौत- Indianews
India-China Border: ड्रैगन कर रहा भारतीय सीमा के पास निर्माण कार्य, भारत के लिए यह परियोजना बना सिरदर्द -India News
Giorgia Meloni: इटली की पीएम मेलोनी EU का लड़ेंगी चुनाव, बोलीं- पार्टी के लिए समर्थन बढ़ाना मकसद- Indianews
ADVERTISEMENT