होम / देश / BCCI की मेडिकल टीम करेगी ऋषभ पंत का इलाज, बेहतर इलाज के लिए मुंबई किया जा सकता है शिफ्ट

BCCI की मेडिकल टीम करेगी ऋषभ पंत का इलाज, बेहतर इलाज के लिए मुंबई किया जा सकता है शिफ्ट

BY: Akanksha Gupta • LAST UPDATED : December 31, 2022, 11:00 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

BCCI की मेडिकल टीम करेगी ऋषभ पंत का इलाज, बेहतर इलाज के लिए मुंबई किया जा सकता है शिफ्ट

Rishabh Pant Accident

Rishabh Pant Accident: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की कार का बीते दिन शुक्रवार यानी 30 दिसंबर को एक्सीडेंट हो गया है। जिसमें उन्हें शरीर पर कई गंभीर चोटें आई हैं। पंत को बेहतर इलाज के लिए मुंबई शिफ्ट किया जा सकता है। यहां BCCI की मेडिकल टीम उनके लिगामेंट का इलाज करेगी। बता दें कि पहले उनको नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। इसके बाद उन्हें देहरादून रेफर कर दिया गया। जहां मैक्स हॉस्पिटल में उनका इलाज किया जा रहा है।

लिगामेंट का इलाज करेगी BCCI 

आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऋषभ पंत की चोट को लेकर कोई ढील नहीं बरतना चाहता है। एक खबर के मुताबिक, पंत के लिगामेंट चोट का इलाज अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की मेडिकल टीम द्वारा किया जाएगा। बीसीसीआई के डॉक्टरों ने देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल के डॉक्टरों से संपर्क बना रखा है। रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने मैक्स हॉस्पिटल से कह दिया है कि पंत के लिगामेंट की पूरी जिम्मेदारी अब बोर्ड की मेडिकल टीम की होगी।

पंत को शिफ्ट किया जा सकता है मुंबई

सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मैक्स हॉस्पिटल से अगले कुछ दिनों में डिस्चार्ज किया जा सकता है। इसके बाद उन्हें मुंबई भेज दिया जाएगा। यहां BCCI की मेडिकल टीम उनके लिगामेंट की जांच करेगी और देखेगी की उनकी चोट किस स्तर की है। इसके बाद इस बात का फैसला होगा कि पंत को विदेश भेजना चाहिए या नहीं।

ठीक होने में लगेगा काफी वक्त

बता दें कि लिगामेंट फायबर्स का ऐसा ग्रुप होता है जो हड्डियों को आपस में जोड़ता है। इसमें अगर इंजरी आ जाए तो जख्म भरने में समय लगता है। मिली जानकारी के अनुसार पंत को फिट होने में 9 महीने तक लग सकते हैं। यही वजह है कि वह क्रिकेट से लंबे समय तक बाहर रह सकते हैं।

Also Read: नए साल से बंद हो जाएगा आश्रम फ्लाईओवर, इन रास्तों से तय करना होगा सफर

Tags:

BCCIrishabh pant accidentrishabh pant car accidentrishabh pant health updateऋषभ पंत

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT