Beating Retreat Ceremony 2023: बीटिंग रिट्रीट समारोह जो चार दिवसीय गणतंत्र दिवस समारोह के समापन का प्रतीक है आज रविवार को दिल्ली के प्रतिष्ठित विजय चौक पर आयोजित किया जाएगा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के समारोह में मौजूद होकर इस मेगा इवेंट की शोभा बढ़ाएंगे। इस दौरान राज्य पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) के साथ भारतीय सशस्त्र बलों (सेना, वायु सेना, नौसेना) के बैंड 29 से अधिक भारतीय धुन बजाएंगे। रक्षा मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है, “भारतीय शास्त्रीय धुनों पर आधारित भारतीय धुनें इस साल ‘बीटिंग रिट्रीट’ समारोह का हिस्सा होंगी।”

 

भारत के इतिहास का “सबसे बड़ा” ड्रोन शो का प्रदर्शन

इस बार के बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी के दौरन भारत का सबसे बड़ा ड्रोन शो का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान 3,500 से अधिक स्वदेशी ड्रोन के साथ, रायसीना पहाड़ियों पर शाम के समय अद्भुत कलाकृतियों का प्रदर्शन कर देश के विभिन्न ऐतिहासिक घटनाओं को आकाश में रोशनी के सहारे उकेरा जाएगा। रक्षा मंत्रालय ने इस संदर्भ में कहा है कि बोटलैब्स डायनेमिक्स द्वारा आयोजित, शो देश के युवाओं के तकनीकी कौशल को प्रदर्शित करेगा। बता दें कि बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी में पहली बार नॉर्थ और साउथ ब्लॉक के आगे के हिस्से पर 3-डी एनामॉर्फिक प्रोजेक्शन का भी आयोजन किया जाएगा।

 

‘सारे जहां से अच्छा’ की धुन के साथ होगा आयोजन का समापन

समारोह की शुरुआत ‘अग्नीवीर’ धुन से होगी, इसके बाद ‘अल्मोड़ा’, ‘केदारनाथ’, ‘संगम दूर’, ‘सतपुड़ा की रानी’, ‘भागीरथी’, ‘कोंकण सुंदरी’ जैसी मनमोहक धुनें सुनाई जाएंगी। समारोह के मुख्य कंडक्टर फ्लाइट लेफ्टिनेंट लीमापोकपम रूपचंद्र सिंह होंगे। आर्मी बैंड का नेतृत्व सूबेदार मेजर दिग्गर सिंह करेंगे, वहीं नौसेना और वायु सेना के बैंड कमांडर एम एंथोनी राज और वारंट ऑफिसर अशोक कुमार होंगे। वहीं कार्यक्रम का समापन ‘सारे जहां से अच्छा’ की धुन के साथ होगा।