इंडिया न्यूज़, मुंबई
एस्पाइरिंग महिला इंटरप्रेन्योरस के पास टैलेंट की कमी नहीं होती और यदि उनके इस टैलेंट को ज़रूरी स्किल्स और सही दिशा मिल जाए तो बात ही क्या है। ब्यूटी & वैलनेस सेक्टर स्किल काउंसिल अक्सर महिलाओ और युवाओ के हित के लिए विभिन्न कार्येक्रम ऑर्गनाइस करवाता है। उसी कड़ी में इंटरप्रेन्योर बनने की इच्छुक महिलाओ के लिए। ब्यूटी & वैलनेस सेक्टर स्किल काउंसिल ने ‘फ्री सर्टिफिकेट कोर्स इन एंटरप्रेंयूर्शिप फॉर बडिंग वीमेन एन्त्रेप्रेंयूर्स” का सफल समापन किया जिसका फायदा भारतवर्ष से भावी महिला उद्यमियों को प्राप्त हुआ।
इस प्रोग्राम में भारतवर्ष के विभिन्न राज्यों से राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, फरीदाबाद , नॉएडा , उड़ीसा , भुवनेश्वर , मुंबई आदि से महिलाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाते हुए इस कोर्स से खुद को एम्पॉवर करने की और सशक्त कदम बढ़ाये। इस प्रयास के विषय में बोलते हुए B&WSSC की सीईओ मोनिका बहल ने बताया , ” यह सर्टिफिकेशन कोर्स फ्री फॉर आल था ताकि वो महिलाए जो एंट्रेप्रेन्योरशिप के स्किल्स प्राप्त करना चाहती हैं लेकिन पर्याप्त फंड्स या महंगी फीस आदि के कारण नहीं कर पाती हैं वो भी इस कोर्स का पूरा लाभ उठाएं। इसके साथ ही वे ब्यूटी और हेल्थ सेक्टर के सही मौकों को पहचानें और एक एंटरप्रेन्योर के तौर पर सामने आ पाएं।
सीएसआर इनिशिएटव के तहत होने वाले इस कार्यक्रम में महिलाओं को प्रमाणपत्र भी दिए गए। देशभर से 4000 महिलाओं को ट्रेेनिंग दी गई। इसके अतिरिक्त प्रोग्राम का महत्वपूर्ण मोटिव था कि वे महिलाए जो बिजनेस करना चाहती हैं उन्हें सस्टेनेबल और रिलायबल इनकम के सोर्स उपलब्ध करवाए जाए। उन्हें ऐसे स्किल्स और फील्ड्स के बारे में जानकारी हासिल करवाई जाए। जिनमें अप्रॉच्यूनिटीज की कमी नहीं।
इस कोर्स में फाइनेंशिअल लिटरेसी, डिजिटल लिटरेसी, इंडस्ट्री स्पेसफिक स्किल्स, सोशल मीडिया स्किल्स, सॉफ्ट स्किलस प्रमुख रहे। B&WSSC ने इस अवसर को गवर्मेंट इंस्टीट्यूूटस को प्रेषित किया और रेडएफएम पर इस फ्री कोर्स के रजिस्ट्रेशन की जानकारी दी गयी, इस कोर्स की ट्रेनिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन मॉड्यूल के द्वारा की गयी और इंटरनेशनल लेवल पर स्थापित ट्रेनर्स द्वारा ट्रेनिंग दी गयी।
इनमें प्रमुख ट्रेनर्स यूके की डीएक्ससी टेक्नोलॉजी के हैड ऑफ सिक्योरिटी सॉल्यूशनस आर्किटेक्ट राहुल ग्रोवर भी शामिल रहे। इन्होंने साइबर सिक्योरिटी पर पार्टिसिपेंट्स को ट्रेनिंग दी। कनाडा से पर्सोना स्टार्स की दीप्ती डांगे भी जुड़ीऔर उन्होंने इमेज कंसल्टिंग पर जानकारी दी। इस मौके पर हिमांशु शेखर लीडरशिप कंसल्टेंट एंड एमपी, ट्रांसफोरमेशन कोच पुणे, टेडएक्स स्पीकर श्रीविद्या ने भी स्टूडेंट्स स्किल्स ट्रेनिंग से लाभांवित किया। महिला एंटरप्रेन्योर्स के लिए यह एंटरप्रेनोलियल स्किल ट्रेनिंग बहुत लाभकारी रही और यह ट्रेनिंग उन्हें सफल बिजजेसवुमन बनने में मददगार साबित होगी।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Today Rashifal of 17 January 2025: जानें आज का राशिफल
Saif Ali Khan Attacked Case: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर बुधवार-गुरुवार की आधी रात…
Farmers Protest: देशभर में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। देश की राजधानी नई…
India News(इंडिया न्यूज)Harsha Richhariya in Mahakumbh: महाकुंभ में हर दिन लाखों लोग आस्था की डुबकी…
India News(इंडिया न्यूज) Cm Yogi Adityanath: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय भ्रमण पर गुरुवार को वाराणसी…
India News(इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: मां गंगा, मां यमुना और अदृश्य मां सरस्वती के पवित्र संगम…