Beed Maulana Viral Video: “I Love Muhammad” विवाद को लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ है, वहीं अब इस विवाद की आग उत्तर प्रदेश से महाराष्ट्र तक फैल गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महाराष्ट्र के बीड में एक मौलवी ने CM Yogi के खिलाफ भड़काऊ भाषण दिया है. जिस बयान के बाद मौलवी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है जिस वीडियो में वो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को धमकी देते हुए नजर आ रहे हैं. हैरानी की बायत ये है कि मौलवी की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन उसकी गिरफ्तारी की मांग तेज हो गई है. दरअसल, 10 सितंबर को उत्तर प्रदेश के कानपुर से शुरू हुआ यह बवाल अब महाराष्ट्र तक पहुंच गया है. जिसे लेकर उत्तर प्रदेश बीजेपी ने कहा है कि मौलवी ने प्रसिद्धि पाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ यह विवादित टिप्पणी की है.
CM Yogi को जान से मारने की दी धमकी
इस दौरान मौलाना ने सीएम योगी पर विवादित टिप्पण करते हुए साफ शब्दों में कहा कि “तेरे में इतनी हिम्मत है तो माजलगाव में आ. आई लव मोहम्मद के बैनर लगाने वाले को तू गिरफ्तार करेगा तो कसम खुदा की मुस्तफा मस्जिद के सामने से चैलेंज करता हूं, यहां तुझे दफना दिया जाएगा.” जी हां वहीं अब इस मौलाना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बीड में दो दिन पहले माजलगाव शहर में ‘आई लव मोहम्मद’ कार्यक्रम संपन्न हुआ था. विवादित बयान मामले में अभी तक माजलगाव पुलिस थाने में कोई FIR दर्ज नहीं की गई है.
इस मौलवी का हिम्मत देखिए 😡
योगी जी को मारने की धमकी दे रहा हैसून उत्तर प्रदेश का टकले, तुझे दफना दूंगा
अल्लाह हूं अकबर
अल्लाह हूं अकबरक्या इन आतंकवादियों पर कारवाई होगा? pic.twitter.com/Cj1Bx6W8oa
— Chandan Sharma (@ChandanSharmaG) September 26, 2025
मुंबई तक फैला विवाद
पिछले हफ़्ते, रज़ा अकादमी नामक एक संस्था ने मुंबई में इस विवाद को हवा दी. एक व्यापक अभियान चलाया गया. इसके बाद, महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में “आई लव मोहम्मद” अभियान शुरू हुआ. अब, मुंबई में भी ‘आई लव महादेव’ के पोस्टर लगाए जा रहे हैं और हर जगह नारे लग रहे हैं. “आई लव मोहम्मद” बनाम “आई लव महादेव” का विवाद थमने के बजाय बढ़ता ही जा रहा है.