क्या लिखा था धमकी भरे ईमेल में?
मुंबई एयरपोर्ट पर मची अफरा-तफरी
इससे पहले, मुंबई एयरपोर्ट पर तब अफरा-तफरी मच गई जब इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग हुई. फ्लाइट में ह्यूमन बम की खबर से अफरा-तफरी मच गई. प्लेन को जल्दी से मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया. हैदराबाद एयरपोर्ट से आ रही फ्लाइट को बम की धमकी वाला ईमेल मिला। यह फ़्लाइट कुवैत से हैदराबाद जा रही थी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हैदराबाद एयरपोर्ट को सबसे पहले धमकी भरा अलर्ट मिला, जिसमें बोर्ड पर “ह्यूमन बम” होने की चेतावनी दी गई थी. बम की धमकी मिलने के तुरंत बाद, फ़्लाइट को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया गया.