128
Bengaluru Airport Bomb Threat Email: बेंगलुरु सिटी पुलिस के कमिश्नर ऑफ़ पुलिस को 30 नवंबर को उनके ऑफिशियल ईमेल एड्रेस पर बम की धमकी मिली, जिसमें केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और बेंगलुरु के अलग-अलग मॉल को टारगेट करने की धमकी दी गई थी. यह धमकी “मोहित कुमार” नाम के ईमेल एड्रेस से आई थी. इस मामले में FIR दर्ज कर ली गई है.
क्या लिखा था धमकी भरे ईमेल में?
धमकी भरे ईमेल में लिखा है कि यह जैश-ए-मोहम्मद की व्हाइट कॉलर टेरर टीम की तरफ से चेतावनी है. हमने केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, बेंगलुरु, ओरियन मॉल, लुलु मॉल, फोरम साउथ मॉल, मंत्री स्क्वायर मॉल और लुलु मॉल को शाम 7 बजे बम ब्लास्ट के लिए टारगेट किया है. हमारे अल्लाह और हमारे मालिक मोहित का हमारे देश की अच्छी सेवा करने के लिए शुक्रिया.
मुंबई एयरपोर्ट पर मची अफरा-तफरी
इससे पहले, मुंबई एयरपोर्ट पर तब अफरा-तफरी मच गई जब इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग हुई. फ्लाइट में ह्यूमन बम की खबर से अफरा-तफरी मच गई. प्लेन को जल्दी से मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया. हैदराबाद एयरपोर्ट से आ रही फ्लाइट को बम की धमकी वाला ईमेल मिला। यह फ़्लाइट कुवैत से हैदराबाद जा रही थी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हैदराबाद एयरपोर्ट को सबसे पहले धमकी भरा अलर्ट मिला, जिसमें बोर्ड पर “ह्यूमन बम” होने की चेतावनी दी गई थी. बम की धमकी मिलने के तुरंत बाद, फ़्लाइट को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया गया.
दिल्ली एयरपोर्ट को भी धमकी भरा ईमेल मिला
दिल्ली एयरपोर्ट को भी ऐसा ही एक डिटेल्ड मैसेज मिला, जिसके बाद सिक्योरिटी एजेंसियों ने इमरजेंसी प्रोटोकॉल शुरू कर दिए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, धमकी भरा ईमेल सबसे पहले हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मिला था. इसके बाद ऐसा ही एक ईमेल दिल्ली एयरपोर्ट को भी भेजा गया. फ़्लाइट कल रात लोकल टाइम के हिसाब से 1:56 बजे कुवैत से रवाना हुई. सुबह 8:10 बजे मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की गई. आइसोलेशन बम चेक किया गया और कुछ नहीं मिला.