India News (इंडिया न्यूज), Bengaluru Hotels: बेंगलुरु से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां तीन होटलों को बुधवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पुलिस और बम निरोधक दस्ते की टीमें मौके पर मौजूद हैं और जांच जारी है। पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सिटी में स्थित एक होटल ओटेरा की तलाशी ली, हालांकि वहां कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। उन्हें संदेह है कि यह फर्जी धमकी हो सकती है।
तीन बड़े होटलों को बम से उड़ाने की धमकी
बता दें कि, इससे पहले 13 मई को, बेंगलुरु के कम से कम छह निजी अस्पतालों को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली थी, जिसके बाद अस्पतालों को खाली कराया गया और पुलिस ने तलाशी ली। हालांकि, कोई विस्फोटक नहीं मिला जिससे धमकियों की अफवाह की पुष्टि होती है। इससे पहले 1 मार्च 2024 को बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में कम तीव्रता वाला IED-विस्फोट हुआ था। इस विस्फोट में 10 लोग घायल हो गए थे।
हाल ही में, कई स्कूलों, अस्पतालों और हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही हैं। दिल्ली, जयपुर और अहमदाबाद के प्रतिष्ठानों को भी बम की ऐसी ही धमकियां भेजी गईं हैं।