India News ( इंडिया न्यूज़ ) Bengaluru News : हाल ही में बेंगलुरु में 39 साल के कूड़ा बीनने वाले को 25 करोड़ रुपये मिले हैं। लेकिन इसे पूरी तरह से असामान्य तब बना दिया जब उसकी नजर रेलवे ट्रैक के पास फेंके हुए कुछ नोटों पर पड़ी। बता दें, लगभग 25 करोड़ रुपये के (डॉलर) नोट नहीं मिले है। सुलेमान शेख पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के रहने वाला हैं। वह बेंगलुरु में कचरा बीनने का काम करता हैं। आपको बता दें घटना 1 नवंबर की है। सुलेमान आम दिनों की तरह नागवारा रेलवे स्टेशन पर प्लास्टिक और बोतलें इकट्ठा कर रहे थे। इसी दौरान कचरा बीनने हुए उनकी नजर एक काले बैग पर पड़ी। उन्होंने बैग उठाया और उसे खोलकर देखा, तो हैरान रह गए। वो बैग लेकर घर चले गए।
बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर ने हेब्बाल पुलिस को सौंपी मामले की जांच
बता दें, बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर ने हेब्बाल पुलिस को मामले की जांच सौंपी है। पुलिस के मुताबिक पूरा मामला ब्लैक डॉलर स्कैम से जुड़ा लग रहा है। यानी करेंसी डबल करने की धोखाधड़ी। पुलिस ने बरामद हुए US डॉलर को आगे की जांच के लिए रिजर्व बैंक में भेज दिया गया है। ताकि ये पता चल सके कि डॉलर्स असली हैं या नकली। सभी नोट केमिकल में भीगे थे। इसलिए इसकी जांच के लिए भेजा गया है।
ये भी पढ़ें –