Bengaluru: बेंगलुरु में बाल तस्करी अभियान में पकड़े गए सात ‘एजेंट’, पुलिस आयुक्त ने दी जानकारी

India News(इंडिया न्यूज), Bengaluru: किसी भी देश की तरक्की तबतक नहीं हो सकती है, जब उस देश में बच्चे सुरक्षित ना हो। Bengaluru में बाल सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बाल तस्करी अभियान चलाया जा रहा था। पुलिस आयुक्त बी दयानंद ने आज (मंगलवार) को घोषणा की है कि शहर में बाल तस्करी अभियान को खत्म कर दिया गया है। इस अभियान के माध्यम से सात लोगों की गिरफ्तारी की गई है। साथ ही उन्होंने अवैध गतिविधि में डॉक्टरों की भागीदारी के संदेह का संकेत दिया है। पुलिस अभियान के दौरान राजराजेश्वरी नगर में एक 20 दिन के बच्चे को बचाया गया।

  • नि:संतान माता-पिता को आठ लाख रुपये से 10 लाख रुपये में बेचा जाता
  • तमिलनाडु के डॉक्टरों की भागीदारी की जांच की जा रही है

आधिकारिक तौर पर मामला दर्ज

पुलिस सूत्रों ने पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान सुहासिनी, गोमती, कन्नन रामास्वामी, हेमलता, शरण्या, महालक्ष्मी और राधा के रूप में की है। गिरफ्तारी के संबंध में राजराजेश्वरी नगर पुलिस स्टेशन में आधिकारिक तौर पर मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार किए गए गिरोह पर चोरी और उसके बाद बांझपन की समस्या से जूझ रहे दंपत्तियों को नवजात शिशुओं को काफी कीमत पर बेचने में शामिल होने का आरोप है।

बताया जा रहा है कि Bengaluru में तस्करी किए गए बच्चों की एक बड़ी संख्या पड़ोसी राज्य तमिलनाडु से लाई गई थी। बी दयानंद ने बताया कि “यह एक बड़ा रैकेट है जिसमें तस्करी किए गए बच्चों को नि:संतान माता-पिता को आठ लाख रुपये से 10 लाख रुपये में बेचा जाता है। पूछताछ में पता चला है कि उन्होंने अब तक 10 बच्चे बेचे हैं।”

पुलिस आयुक्त ने दी जानकारी

आयुक्त दयानंद के अनुसार, रैकेट को एक विशाल नेटवर्क का समर्थन प्राप्त है। यह गिरोह अपने संचालन में तमिलनाडु के कुछ डॉक्टरों को शामिल करता है। उनका कहना है कि “यह गिरोह कई सालों से काम कर रहा था। अभी हाल ही में उनकी गतिविधियां सामने आईं। सभी को पुलिस हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही हैं।” पुलिस आयुक्त ने कहा कि इसके अलावा, यह गिरोह शिशुओं की बेचने के बाद निःसंतान माता-पिता को नकली कागजात भी उपलब्ध कराता था। हमें पता चला है कि कुछ डॉक्टर इस रैकेट में शामिल हैं। हम सक्रिय रूप से तमिलनाडु के डॉक्टरों की भागीदारी की जांच कर रहे हैं।”

Also Read:

Shanu kumari

दिल से पटना और दिमाग से दिल्ली में रह रहीं शानू अब एन. आर. बी (नॉन रेजिडेंट बिहारी) बन चुकी हैं । पत्रकारिता में पिछले तीन सालों से एक्टिव हैं। अभी इंडिया न्यूज दिल्ली में नेशनल डेस्क पर कार्यरत है। इसे पहले Awni TV में काम कर चुकी है। साथ ही ऑल इंडिया रेडियो पर कई टॉक का हिस्सा रहीं हैं। इंडियन पालिटिक्स के अलावा इंटरनेशनल पालिटिक्स में विशेष रुचि है। पत्रकारिता के माध्यम से सरकार और जनता को जोड़े रखने की सतत इच्छा है।

Recent Posts

अफगानिस्तान के आसमान में दिखा UFO!मिसाइल हमलें के बाद भी नहीं हुआ नष्ट, सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वीडियो वायरल

मिसाइल हमले के बाद भी उस ऑब्जेक्ट से पिंक, ऑरेंज, पर्पल और येलो कलर चीज…

3 mins ago

‘कसम खाता हूं शराब पर गाने नहीं…’, दिलजीत दोसांझ को जब मिला नोटिस, तब पंजाबी सिंगर रखी ये शर्ते

Diljit Dosanjh: गायक दिलजीत दोसांझ ने अपने गीतों में शराब को बढ़ावा न देने के…

8 mins ago

दिल्ली में वायु प्रदूषण को लेकर सख्त कदम, नहीं होगी इन गाड़ियों की एंट्री, जानिए हर अपडेट

India News (इंडिया न्यूज),GRAP 4 Guidelines: दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति गंभीर हो गई…

26 mins ago

इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस गिरधर मालवीय का 90 वर्ष में हुआ निधन, प्रयागराज में ली अंतिम सांस

India News (इंडिया न्यूज), Justice Girdhar Malviya: महामना मदन मोहन मालवीय के पौत्र और इलाहाबाद…

47 mins ago