संबंधित खबरें
विपक्ष के लगातार अमित शाह पर किए जा रहे हमलों का बीजेपी ने निकाला तोड़, पार्टी जल्द शुरू करेगी ये काम, कांग्रेस और सपा की उड़ने वाली है नींद
'वीटो लगाने की अनुमति नहीं देगा…' जाने बिना नाम लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किस देश की लगा दी क्लास?
जंगल में मिला 52 किलो सोना और 10 करोड़ रुपए, आखिर किसने छुपाई करोड़ों की संपत्ति, जब पुलिस को पता चला तो फटी रह गई आंखें
अपने पापों का प्रायश्चित करेंगे एकनाथ शिंदे? अचानक उठाया ऐसा कदम, महाराष्ट्र की राजनीति में आ गया भूचाल, भाजपाइयों के उड़ गए होश
मयूरभंज में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कोल्ड ड्रिंक की बोतलों में छुपाई 171 लीटर देसी शराब जब्त
महाराष्ट्र में हो गया विभागों का बंटवारा, फडणवीस ने रखा गृह विभाग तो अजित पवार को मिला वित्त, मुंह ताकते रह गए शिंदे!
India News(इंडिया न्यूज),Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर की एक अदालत ने दुष्कर्म के एक आरोपी को 20 साल कैद की सजा सुनाई है। आरोपी पर नाबालिग से दुष्कर्म करने और उसका अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करने का आरोप है। कोर्ट ने इस मामले में आरोपी को दोषी करार देते हुए यह सजा सुनाई है। इसके अलावा आरोपी पर 20 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है। यह मामला भागलपुर जिले के कहलगांव थाना क्षेत्र का है। यहां साल 2020 में इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया गया था।
आरोपी पीयूष कुमार ने इलाके की एक नाबालिग लड़की को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया था। इसके बाद उसने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया और उसका अश्लील वीडियो बना लिया। आरोपी पीयूष ने नाबालिग को ब्लैकमेल कर 2 साल तक उसका यौन शोषण किया। जब पीड़िता मानसिक रूप से काफी परेशान हो गई तो उसने पीयूष की बात मानने से इनकार कर दिया। इससे नाराज होकर आरोपी ने नाबालिग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
प्रज्वल के बाद भाई सूरज रेवन्ना गिरफ्तार, जानें आरोप-Indianews
पॉक्सो कोर्ट के सरकारी वकील नरेश राम ने बताया कि आरोपी पीयूष कुमार ने पीड़िता को दोस्त से मिलने के बहाने कहलगांव के गांगुली पार्क में बुलाया था। जहां आरोपी पीयूष ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे बेहोश कर दिया। इसके बाद उसे अपने साथ ले गया और दुष्कर्म की इस वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान उसने पीड़िता का आपत्तिजनक वीडियो बना लिया। आरोपी पीड़िता को दो साल तक वीडियो वायरल करने की धमकी देता रहा।
पीड़िता ने जब उससे मिलने से इनकार कर दिया तो उसके व्यवहार से तंग आकर आरोपी पीयूष ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो को पीड़िता के परिजनों ने देखा तो पीड़िता से इस बारे में पूछा गया। पीड़िता ने रोते हुए पूरी घटना की जानकारी उन्हें दी। माता-पिता ने मई 2022 में कहलगांव में लिखित आवेदन दिया। जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और वीडियो को साक्ष्य के तौर पर पेश किया गया। मामले में नौ गवाहों के बयान दर्ज किए गए। लड़की के नाबालिग होने के कारण आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। आरोपी को दोषी पाया गया और उसे 20 साल की जेल और 20,000 रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई गई।
NEET पेपर लीक के तार बिहार के बाद महाराष्ट्र से जुड़े, मामले में आया ये बड़ा ट्विस्ट -IndiaNews
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.