संबंधित खबरें
RG Kar Case में फिर हुई ममता बनर्जी की बेइज्जती? लाइमलाइट लूटने चली थी TMC…फिर CBI ने खोल दी पोल
'संस्कृत की पढ़ाई, रिटायर्ड फौजी लेंगे क्लास…' जाने कैसा होगा इस राज्य में खुलने वाला मॉडर्न मदरसा?
लड़की के चक्कर में बेचारे बॉयफ्रेंड को मिली गंदी मौत…हत्यारों ने लाश के साथ बैठकर खाया खाना, कलेजा फाड़ देगा मुर्दे को ठिकाने लगाने का किस्सा
'इतना घटिया बाबा'…इस संत को जेल भेजने पर तुली हैं सपा सांसद प्रिया सरोज, ये पोस्ट देखकर हदें पार कर गया गुस्सा
डॉक्टर बिटिया के 'हैवान' ने जेल में दिखाए नखरे, उम्रकैद की सजा होते ही जेलर से कर दी ये डिमांड, सुनकर फटी रह जाएंगी आंखें
फाड़ डाला गर्भवती गाय का शरीर, पेट से बच्चा निकाल कर किया घिनौना काम, भारत के इस राज्य में हुआ कलियुग का भयानक पाप
India News (इंडिया न्यूज़), Bhanvi Singh: जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पत्नी भानवी कुमारी सिंह ने सोशल मीडिया पर ऐसा संदेश दिया है कि यूपी की सियासत गर्म हो गई है। राजा भैया की पत्नी भानवी कुमारी सिंह ने गुरुवार (18 जुलाई) को एक्स पर एक पोस्ट लिखी है। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि वह जल्द ही राजनीति के मैदान में उतर सकती हैं। वहीं रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह ने शादी के 28 साल बाद तलाक ले लिया है।
बता दें कि, राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने एक्स पर लिखा कि कभी कभी सोचती हूँ जब रियासत, राजघरानों से संबंधित महिलाओं को अपने सम्मान, गरिमा की रक्षा के लिए इतना संघर्ष करना पड़ता है। सरकार से याचना करनी पड़ती है और एक आईओ भी किसी की शह पर धमकी भरी भाषा में बात कर सकता है तो आम महिलाओं के साथ क्या होता होगा? उन्होंने आगे लिखा कि अपनी व्यक्तिगत लड़ाई मैं ज़रूर लड़ूँगी, लेकिन महिला हितों के लिए बड़ी लड़ाई का भी संकल्प लेकर जल्द मैदान में उतरूँगी।उचित समय का इंतज़ार कीजिए।
कभी कभी सोचती हूँ जब रियासत , राजघरानों से संबंधित महिलाओं को अपने सम्मान, गरिमा की रक्षा के लिए इतना संघर्ष करना पड़ता है। सरकार से याचना करनी पड़ती है और एक आईओ भी किसी की शह पर धमकी भरी भाषा में बात कर सकता है तो आम महिलाओं के साथ क्या होता होगा? अपनी व्यक्तिगत लड़ाई मैं ज़रूर…
— Bhanvi Kumari Singh Bhadri (@BhanviKumari) July 18, 2024
बता दें कि कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के बीच तलाक का केस चल रहा है। इसके अलावा भानवी ने राजा भैया के करीबी एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह गोपाल के खिलाफ भी उनकी कंपनी पर अवैध कब्जा करने का मामला दर्ज कराया है। इस मामले पर राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। वहीं तलाक मामले में भानवी सिंह ने दिल्ली के साकेत कोर्ट में जवाब दाखिल कर कहा कि उसने राजा भैया के अवैध संबंध और प्रताड़ना का लगातार विरोध किया। इसके साथ ही भानवी सिंह ने कोर्ट को बताया कि इस विरोध के चलते राजा भैया ने पहले उसके साथ मारपीट की, धमकी दी और फिर तलाक का केस दर्ज करा दिया।
UPSC की एफआईआर के बाद चिढ़ी हुई दिखीं Pooja Khedkar, पहली बार कही ऐसी बात
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.