इंडिया न्यूज, Delhi News (Bharat Bandh):
सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में आज छात्र संगठनों द्वारा भारत बंद बुलाया गया है। इसका असर देश के कई राज्यों में व्यापक तौर दिख रहा है। वहीं पुलिस प्रशासन ने भी किसी तरह की अनहोनी से बचने के लिए पहले से कमर कसी हुई थी। इसी को लेकर आज राजधानी दिल्ली में कई जगह ट्रैफिक डायवर्ट किया गया, जिससे जाम की स्थिति पैदा हो गई। आज सुबह से ही दिल्ली-नोएडा-दिल्ली फ्लाईवे, मेरठ एक्सप्रेसवे, आनंद विहार, सराय काले खां, प्रगति मैदान और दिल्ली के अन्य हिस्सों में भारी ट्रैफिक जाम देखा गया।
वहीं अग्निपथ योजना के खिलाफ कई जगह प्रदर्शन हो रहे हैं। इसके मद्देनजर भारतीय रेलवे ने अलग-अलग जोन में सैकड़ों ट्रेनें रद्द कर दी हैं। जानकारी के मुताबिक पैसेंजर और एक्सप्रेस समेत कुल 539 ट्रेनों को आज रद्द किया गया है। सुरक्षा के लिहाज से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन समेत अलग-अलग जगहों पर आरपीएफ कमांडो तैनात हैं। वहीं कांग्रेसी प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली शिवाजी ब्रिज स्टेशन पर ट्रेन रोक दी गई। बाद में पुलिस ने ट्रेन रोकने वाले यूथ कांग्रेस के कार्यकताओं को हिरासत में ले लिया।
RPF और GRP अलर्ट मोड पर
दरअसल, सरकार की सेना में भर्ती को लेकर लाई गई अग्निपथ स्कीम के खिलाफ देश के कई हिस्सों में युवा प्रदर्शन कर रहे हैं। सबसे ज्यादा प्रदर्शन और आगजनी बिहार में हुई। लगातार 6 दिन से बिहार, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में प्रदर्शनकारियों ने रेलवे को निशाना बनाया है।
कई ट्रेनों में आग लगा दी गई तो वहीं, स्टोशनों पर तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आई हैं। ऐसे में आज भारत बंद के दौरान रेलवे नें एहतियातन रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी है। सैकड़ों ट्रेनें रद्द की है तों वहंी रेलवे ने RPF और GRP अलर्ट मोड पर रखा है। साथ ही उपद्रवियों पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
सैकड़ों यात्री रेलवे स्टेशन पर फंसे
आज ट्रेनें रद्द होने के कारण सैकड़ों यात्री रेलवे स्टेशनों पर फंसे हुए हैं। नई दिल्ली समेत कई रेलवे स्टेशनों पर यात्री ट्रेनों का इंतजार कर रहे हैं। इनमें कई यात्री ऐसे हैं जो बीते 3 दिन से अपने गंतव्य तक जाने के लिए ट्रेन के इंतजार में है, क्योंकि कई ट्रेनें 3 दिन से रोज रद्द हो रही हैं। उधर, कई यात्रियों ने रेलवे स्टेशन पर ही पनाह ले ली है। दिल्ली के अलावा भोपाल रेलवे स्टेशन पर मध्य प्रदेश पुलिस,आरपीएफ, जीआरपी के साथ-साथ रेल रक्षा समिति के लोगों को भी तैनात किया गया है।
ये भी पढ़े : देश के कई राज्यों में बारिश के आसार, जानिए कहां पहुंच गया मानसून
ये भी पढ़े : सैलरी के अलावा एक करोड़ का बीमा, कैंटीन, मेडिकल समेत मिलेंगी कई सुविधाएं, वायुसेना ने जारी की डिटेल