India News (इंडिया न्यूज़), Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा जारी है। न्याय यात्रा का नेतृत्व कर रहे राहुल गांधी अब ओडिशा पहुंच गए हैं। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले की जा रही इस सियासी यात्रा के बीच राहुल गांधी लगातार मंदिरों के दौरे भी कर रहे हैं। हाल ही में बीजेपी ने एक मंदिर में माथे पर छोटा सा तिलक लगाने को लेकर राहुल गांधी की टिप्पणी का वीडियो शेयर किया है और इस पर कांग्रेस नेता को घेरा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार को ओडिशा के वेद व्यास मंदिर पहुंचे और देवाधिदेव महादेव की पूजा-अर्चना की।

मालवीय ने राहुल गांधी का एक वीडियो किया शेयर

हालांकि, इस बीच बीजेपी नेता अमित मालवीय ने राहुल गांधी का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कथित तौर पर कांग्रेस नेता राहुल मंदिर के पुजारियों से माथे पर छोटा लगाने की बात कर रहे थे। वीडियो पोस्ट करते हुए बीजेपी नेता अमित मालवीय ने लिखा- ‘छोटा टीकाकरण- चुनावी हिंदू राहुल गांधी।’

देवघर में पूजा को लेकर भी हंगामा

इससे पहले बीजेपी ने झारखंड के एक मंदिर में पूजा को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को घेरा था। 3 फरवरी को राहुल गांधी अपनी न्याय यात्रा के दौरान झारखंड के देवघर स्थित बैद्यनाथ धाम मंदिर गए थे। राहुल का मंदिर के अंदर से पूजा करने का वीडियो सामने आया था। इस वीडियो को बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया और उनकी पूजा पद्धति पर सवाल उठाए।

Also read:-