होम / देश / Bhim Army Chief: "सीएम ने एक शब्द भी नहीं कहा, इससे पता चलता है..," अस्पताल से छुट्टी के बाद चंद्रशेखर आजाद ने योगी सरकार पर किया हमला

Bhim Army Chief: "सीएम ने एक शब्द भी नहीं कहा, इससे पता चलता है..," अस्पताल से छुट्टी के बाद चंद्रशेखर आजाद ने योगी सरकार पर किया हमला

BY: Mudit Goswami • LAST UPDATED : June 29, 2023, 6:01 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Bhim Army Chief:

Bhim Army Chief

India News (इंडिया न्यूज़) Bhim Army Chief: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद को आज (29 जून) सहारनपुर एसबीडी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। बीते दिन बुधवार को उन पर जानलेवा हमला हुआ था। इस दौरान उनके एक गोली छूती हुई निकल गई थी। जिनके बाद उन्हें तत्काल रूप से अस्पताल में भर्ती किया गया था।

वहीं जानलेवा हमले के बाद भी भीम आर्मी चीफ लगातार सरकार पर हमले कर रहे है। वो इस मामले को लेकर प्रदेश की कानून व्यस्था पर सवाल उठा रहे हैं। अब भीम आर्मी के नेता चंद्रशेखर आजाद ने सरकार पर अपराधियों को बचाने का आरोप भी लगाया है।

चंद्रशेखर ने कहा, “…मैं अपनी जिंदगी के लिए लड़ रहा हूं लेकिन अपराधी अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं। यह सत्ता में बैठे लोगों के संरक्षण के बिना नहीं किया जा सकता…मेरा मानना ​​है कि यह एक गंभीर लापरवाही है।” सरकार द्वारा. मुख्यमंत्री ने एक शब्द भी नहीं कहा, इससे पता चलता है कि वह अपराधियों को बचा रहे हैं।

बता दें कि (28 जून) को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के देवबंद पहुंचे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर फायरिंग की गई। इस हमले में चार राउंड की फायरिंग हुई। इस दौरन एक गोली आर्मी चीफ चंद्रशेखर को छूती हूई निकल गई और वो घायल हो गए। जिसके बाद उन्हें सहारनपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, जानलेवा हमले के बाद चंद्रशेखर  ने ट्विट कर सरकार पर जमकर निशाना साधा और प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए है और सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।

पुलिस ने चार संदिग्धों को भी हिरासत में लिया

चंद्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमले के बाद सहारनपुर के देवबंद थाने में FIR दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने तत्काल रुप से  जांच शुरू की। इस मामले में इस मामले में जांच के दौरान पुलिस ने हमलावरों की कार बरामद की है। इसके अलावा पुलिस ने चार संदिग्धों को भी हिरासत में लिया है। इस मामले में पुलिस संदिग्धों से पुछताछ कर रही है।

ये भी पढ़ें – Rahul Gandhi Manipur Visit: मणिपुर के दो दिवसीय दौरे के लिए इंफाल पहुंचे राहुल गांधी,अपने दौरे के दौरान करेंगे ये अहम काम 

Tags:

Chandrashekhar AzadHindi NewsIndia news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT