Live
Search
Home > देश > भुवनेश्वर में केंद्रीय विद्यालय के पास बम धमाका, इलाके में फैली दहशत- पुलिस और NIA ने संभाली जांच

भुवनेश्वर में केंद्रीय विद्यालय के पास बम धमाका, इलाके में फैली दहशत- पुलिस और NIA ने संभाली जांच

Bhubaneswar Bomb Blast: राजधानी भुवनेश्वर में केन्द्रीय विद्यालय-3 के मुख्य द्वार के पास हुए बम विस्फोट ने इलाके में हड़कंप मचा दिया. घटना की गंभीरता को देखते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.

Written By: Shivashakti narayan singh
Last Updated: November 28, 2025 15:57:22 IST

Bhubaneswar Bomb Blast: ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू  दौरे पर हैं. इस दैरान केंद्रीय विद्यालय (KV) के पास हुए बम धमाके से दहशत का माहौल बन गया है. धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि इलाके में दहशत का माहौल बन गया. सुबह करीब 8 बजे गाड़कन क्षेत्र में स्थित स्कूल के गेट नंबर 3 के सामने अचानक जोरदार धमाका हुआ. सूत्रों के मुताबिक, एक अज्ञात व्यक्ति ने विस्फोटक सामग्री सक्रिय कर भाग निकला. धमाके के बाद स्थानीय लोग और स्कूल प्रशासन दहशत में आ गए.हालांकि, जब बम फटा तो वहां कोई मौजूद नहीं था; स्टूडेंट्स पहले ही स्कूल के अंदर जा चुके थे, जिससे कोई हताहत नहीं हुआ.

सूचना मिलते ही मंचेश्वर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को घेरकर प्रारंभिक जांच शुरू की. राहत की बात यह रही कि विस्फोट में किसी प्रकार की चोट या क्षति की पुष्टि नहीं हुई है.

सील किया गया इलाका

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आसपास कई सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं और सभी फुटेज को खंगाला जा रहा है ताकि घटना में शामिल व्यक्ति की पहचान की जा सके. एनआईए की टीम ने भी घटनास्थल से नमूने इकट्ठा कर तकनीकी जांच शुरू कर दी है व स्कूल से आधा किलोमीटर दूर के इलाके को सील कर दिया गया है और जांच चल रही है. CCTV फुटेज की जांच की जा रही है. स्कूल गेट पर हुई इस घटना के पीछे का कारण और अपराधियों की पहचान अभी पता नहीं चल पाई है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें.

धमाकों के समय जगह खाली थी

घटना का समय गंभीर चिंता का विषय है, क्योंकि सुबह 7:30 बजे से 7:45 बजे के बीच लगभग 1,000-1,500 छात्र इसी गेट से स्कूल में आते हैं. अच्छी बात यह है कि धमाकों के समय यह इलाका खाली था.

बारूद वाला पटाखा बम

पुलिस कमिश्नर एस. देवदत्त सिंह ने कहा कि शुरुआती जांच से पता चला है कि बम बारूद वाला पटाखा था. यह किसने और क्यों किया, यह पता लगाने के लिए जांच चल रही है. एक साइंटिफिक टीम अभी जांच कर रही है. मिट्टी के सैंपल इकट्ठा कर लिए गए हैं.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?