India News (इंडिया न्यूज़), Accident in Mizoram, आइजोल: उत्तर पूर्व के राज्य मिजोरम के राजधानी आइजोल में बुधवार सुबह एक निर्माणाधीन रेलवे पुल गिरने से कम से कम 17 मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस की तरफ से यह जानकारी दी गई। अधिकारियों के मुताबिक, घटना मिजोरम के आइजोल से करीब 20 किलोमीटर दूर सैरांग इलाके में हुई।
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची डे ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि रेलवे अधिकारियों की एक टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है और जोन के वरिष्ठ अधिकारी भी साइट का दौरा करेंगे। मिजोरम के मुख्यमंत्री ज़ोरमथांगा ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि इस त्रासदी से बहुत दुखी और प्रभावित हूं।
राज्य के सीएम ज़ोरमथांगा ने सोशल मीडिय प्लेटफार्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, “मैं सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। बचाव कार्यों में मदद के लिए बड़ी संख्या में सामने आए लोगों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं।”
घटना पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मिजोरम में पुल दुर्घटना से दुखी हूं। उन लोगों के प्रति संवेदना जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। घायल शीघ्र स्वस्थ हों। बचाव अभियान जारी है और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जा रही है। पीएम ने मुआवजे की राशि का भी ऐलान किया, उन्होंने कहा, प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये दिए जाएंगे। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।
यह भी पढ़े-
Sana Khan Announced Pregnancy 2nd Time: दूसरी बार मां बनने जा रही है Sana Khan
झारखंड विधानसभा चुनावी परिणामों से पहले कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को यह निर्देश दिए…
India News(इंडिया न्यूज), Delhi politics: दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार और उपराज्यपाल (एलजी) वीके…
एकनाथ शिंदे की पार्टी भी यहां से चुनाव लड़ रही है। अभी माहिम विधानसभा सीट…
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Tragic accident : पटना के बिहटा डिस्ट्रिक्ट के विष्णुपुरा गांव में…
हिंदू पक्ष ने दावा किया है कि शाही जामा मस्जिद हरिहर मंदिर है। इसके चलते…