India News (इंडिया न्यूज), BSP: बहुजन समाजवादी पार्टी की प्रमुख मायावती ने पार्टी के लिए बड़ा फैसला लिया है। उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमत्री मायावती ने आधिकारिक तौर पर भतीजे आकाश आनंद को बसपा में अपना उत्तराधिकारी नियुक्त किया है। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड पर मायावती की नजर बनी रहेगी।

हालांकि  बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड को छोड़कर अपने भतीजे आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी बनाया है। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड पर मायावती की नजर बनी रहेगी।

माना जाता है कि पिछले कुछ सालों में लोकसभा और विधानसभा चुनावों में हार के बाद मायावती दूसरी पीढ़ी को आगे बढ़ाने में जुट गई थीं. इसी क्रम में मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को राजनीति में आगे बढ़ाना शुरू कर दिया. मायावती ने उन्हें पार्टी में कई अहम पद दिये. यहां तक कि आकाश को चुनावी राज्यों में प्रभारी भी बनाया गया.

पार्टी के भीतर तेजी से उभरे आकाश आनंद ने राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले सफर शुरू किया. आकाश ने ‘सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय संकल्प यात्रा’ के नाम से साढ़े तीन हजार किलोमीटर की यात्रा शुरू की. इस यात्रा को ‘बहुजन अधिकार यात्रा’ नाम भी दिया गया.

 

यह भी पढें: MS Dhoni Viral Video: फैन के बर्थडे में पहुंचे महेंद्र सिंह धोनी, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

ICC T20 World Cup: टी20 विश्व कप से पहले रिटायरमेंट से वापसी कर सकता है यह खिलाड़ी, रह चुका है टीम का कप्तान

IPL 2024: नीलामी से पहले ही हल्का हो गया इन टीमों का बटुआ, जानें किस फ्रेंचाइजी के स्लॉट में कितनी जगह