Live
Search
Home > देश > Vande Bharat Train के शेड्यूल में बड़ा बदलाव! जानें टाइमिंग, किराया समेत फुल डिटेल

Vande Bharat Train के शेड्यूल में बड़ा बदलाव! जानें टाइमिंग, किराया समेत फुल डिटेल

Vande Bharat Train: चेन्नई एग्मोर और तिरुनेलवेली के बीच एसी चेयर कार का किराया ₹1625 है. जबकि एग्ज़ीक्यूटिव चेयर कार का किराया ₹3015 है. जानें इस दिन को सेवा बंद रहती है.

Written By: Mohammad Nematullah
Last Updated: October 11, 2025 12:20:01 IST

Vande Bharat Train: देश भर में सेमी-हाई-स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस सेवा का लगातार विस्तार हो रहा है. हाल ही में देश भर के कई रूट पर वंदे भारत ट्रेन शुरू की गई है. अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस ये ट्रेनें यात्रियों को आरामदायक यात्रा और कम समय में लंबी दूरी तय करने की क्षमता प्रदान कर रही हैं.

इस बीच भारतीय रेलवे (IR) ने चेन्नई रूट पर चलने वाली वंदे भारत ट्रेन की समय में संशोधन किया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 24 सितंबर 2023 को देश की 27वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था और टाइम टेबल में संशोधन किया गया है.

चेन्नई एग्मोर और तिरुनेलवेली (Chennai Egmore to Tirunelveli Vande Bharat Express) के बीच चलने वाली इस सेमी-हाई-स्पीड वंदे भारत ट्रेन का रखरखाव और संचालन दक्षिणी रेलवे ज़ोन द्वारा किया जाता है.

​​ट्रेन नंबर, दूरी, टाइम टेबल

ट्रेन नंबर 20665/20666 चेन्नई एग्मोर-तिरुनेलवेली-चेन्नई एग्मोर वंदे भारत एक्सप्रेस मंगलवार को छोड़कर हर सप्ताह के दिन चलती है. यह ट्रेन 7:45 घंटे में 653 किमी की दूरी तय करती है. 

चेन्नई एग्मोर से तिरुनेलवेली वंदे भारत ट्रेन: ठहराव चेन्नई एग्मोर और तिरुनेलवेली के बीच सात रेलवे स्टेशन हैं जहां ट्रेन रुकती है. इस प्रकार ट्रेन तांबरम, विल्लुपुरम जंक्शन, तिरुचिरापल्ली, डिंडीगुल, मदुरै, विरुधुनगर और कोविलपट्टी रेलवे स्टेशन पर रुकती है.

ट्रेन नंबर 20665 चेन्नई एग्मोर से शाम 4:45 बजे प्रस्थान करती है और रात 10:30 बजे तिरुनेलवेली पहुंचती है चेन्नई एग्मोर से तिरुनेलवेली वंदे भारत ट्रेन में 20 डिब्बे है. इसमें बैठने की दो व्यवस्थाएं हैं. एसी चेयर कार (सीसी) और एग्ज़ीक्यूटिव चेयर कार.

किराया

चेन्नई एग्मोर और तिरुनेलवेली के बीच एसी चेयर कार का किराया ₹1625 है. जबकि एग्ज़ीक्यूटिव चेयर कार का किराया ₹3015 है.

8th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, जानें अकाउंट में कब आएगा 18 महीने का एरियर?

दिवाली बोनस और टैक्स का संबंध: क्या आपको भी भरना होगा टैक्स? पूरी जानकारी

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?