इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
Big Decision of Modi Government केंद्र की मोदी सरकार जल्द ही नेहरू संग्रहालय का नाम बदलने जा रही है। इस बात का फैसला आज भाजपा संसदीय दल की बैठक में किया गया है। सूत्रों के हवाले से जानकारी है कि आने वाली 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के दिन नेहरू संग्रहालय का नाम बदल कर(Nehru Museum will now be named PM Museum) पीएम म्यूजियम होने जा रहा है। इस म्यूजियम में देश के सभी 14 पूर्व प्रधानमंत्रियों की यादों को संजो कर रखा जाएगा। जिसका उद्घाटन पीएम मोदी करेंगे।
इसी बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी सांसदों से गहन मंत्रणा करते की है। बताया जा रहा है कि बैठक के पश्चात प्रधानमंत्री ने सांसदों से कहा कि अंबेडकर जयंती को मद्देनजर रखते हुए, भाजपा के सभी सांसद अपने-अपने संसदीय क्षेत्रों में 6 से लेकर 14 अप्रैल तक सामाजिक न्याय के लिए जगह-जगह बैठक करेंगे।
बताते चलें कि भाजपा संसदीय दल की बैठक इससे पहने 15 मार्च को भी हुई थी। तब भी पीएम मोदी ने सांसदों को संबोधित करते हुए कहा था कि वंशवाद की राजनीति लोकतंत्र के लिए बहुत बड़ा खतरा है। इसलिए हमारी पार्टी ने सांसदों के परिजनों को टिकट नहीं दी। उन्होंने तब भी कहा था कि वंशवाद की राजनीति पर लगाम लगाने के लिए सबसे पहले हमें भाजपा संगठन में इस प्रथा पर रोक लगानी होगी। इसके साथ ही बैठक में पीएम मोदी ने अपने सांसदों को राजनीति के बारे में कई महत्वपूर्ण बातों से अवगत कराया था।
Worst Foods for Breakfast: नाश्ते को दिन का सबसे जरूरी खाना माना जाता है। रातभर सोने…
शेख हसीना शासन के पतन के बाद से बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ़ अत्याचार हो…
Weather: मौसम विभाग ने इस सप्ताहांत शीतलहर चलने की चेतावनी दी है, खास तौर पर…
सिर्फ 19 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करना किसी भी खिलाड़ी के…
इस हादसे के पीछे का कारण तो अभी साफ नहीं हुआ है, लेकिन प्रारंभिक जांच…
Symptoms of Damage Liver: लिवर हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है, जो भोजन को…