दो जोड़ी वंदे भारत स्पेशल ट्रेनें करेंगी पटना–नई दिल्ली के बीच सफर
त्योहारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने पटना और नई दिल्ली के बीच दो जोड़ी वंदे भारत स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. ये ट्रेनें सीमित अवधि के लिए संचालित होंगी और त्योहारों के दौरान बिना किसी परेशानी के लंबी दूरी का सफर पूरा करने में मदद करेंगी.
- ट्रेन संख्या 02251 पटना–नई दिल्ली वंदे भारत स्पेशल (12 अक्टूबर से 16 नवंबर तक)
- ट्रेन संख्या 02253 पटना–नई दिल्ली वंदे भारत स्पेशल (11 अक्टूबर से 17 नवंबर तक)
- ट्रेन संख्या 02252 नई दिल्ली–पटना वंदे भारत स्पेशल (11 अक्टूबर से 15 नवंबर तक)
- ट्रेन संख्या 02254 नई दिल्ली–पटना वंदे भारत स्पेशल (12 अक्टूबर से 16 नवंबर तक)
कहां-कहां रुकेगी ट्रेन?
क्या है ट्रेन की टाइमिंग?
पटना से नई दिल्ली (02251): प्रस्थान सुबह 10:00 बजे, आगमन रात 11:30 बजे
पटना से नई दिल्ली (02253): प्रस्थान सुबह 10:00 बजे, आगमन रात 11:30 बजे
नई दिल्ली से पटना (02254): प्रस्थान सुबह 08:35 बजे, आगमन रात 9:30 बजे