India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: पटना में बिहार पुलिस के द्वारा की गई लाठीचार्ज पर कथित तौर पर बीजेपी कार्यकर्ता विजय सिंह की मौत के बाद उनके पार्थिव शरीर पार्टी कार्यालय लाया गया। यहां उनके पार्थिक शरीर को अतिम विदाई दी गई। बता दें कि बिहार में शिक्षकों की पोस्टिंग के सपोर्ट और चार्जशीटेड तेजस्वी यादव को बर्खास्त करने की मांग को लेकर बीजेपी की ओर से निकाले गए विधानसभा मार्च को रोकने के लिए पुलिस की ओर से लाठीचार्ज किया गया। पुलिस के द्वारा की गई लाठीचार्ज में एक बीजेपी कार्यकर्ता की मौत हो गई है और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
वहीं मृतक बीजेपी नेता विजय सिंह के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं। मेडिकल बोर्ड गठित कर मृतक का पोस्टमार्टम कराने और पूरी पोस्टमार्टम प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराने के आदेश दिये गये हैं। मौत की असली वजह पोस्टमॉर्टम के बाद पता चलेगी। अपर जिलाधिकारी, विधि-व्यवस्था, पटना और सिटी एसपी से 24 घंटे के अंदर घटना की संयुक्त जांच रिपोर्ट मांगी गयी है।
बता दें कि भाजपा महासचिव विजय कुमार सिंह के सिर पर चोट लगने के बाद पटना मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान मौत हुई। वहीं, पटना के इस मार्च प्रदर्शन में बीजेपी के कई बड़े नेता भी शामिल थे। ये प्रदर्शनकारी मौजूदा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहें थे। इसके लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार के खिलाफ विधानसभा मार्च निकाला थे। इस प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए प्रदर्शनकारियों पर वाटर कैनन और आंसू गैस के गोलों का प्रयोग किया और लाठी चार्ज भी की।
यह भी पढ़े-
India News MP (इंडिया न्यूज) Indore News: शहर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में मुख्यमंत्री कन्यादान…
रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) द्वारा भारतीय सरकारी एजेंटों को कनाडा में हत्या और जबरन…
इससे पहले मणिपुर में छह लापता लोगों के शव बरामद होने के बाद प्रदर्शनकारियों ने…
एक बड़े शहर पर विस्फोटित एक परमाणु बम लाखों लोगों को मार सकता है। दसियों…
India News(इंडिया न्यूज),UP Politics: यूपी में हुए उपचनाव के बाद प्रदेश का सियासी पारा गर्मा गया…
Sana Khan Announced Pregnancy 2nd Time: दूसरी बार मां बनने जा रही है Sana Khan