India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: पटना में बिहार पुलिस के द्वारा की गई लाठीचार्ज पर कथित तौर पर बीजेपी कार्यकर्ता विजय सिंह की मौत के बाद उनके पार्थिव शरीर पार्टी कार्यालय लाया गया। यहां उनके पार्थिक शरीर को अतिम विदाई दी गई। बता दें कि बिहार में शिक्षकों की पोस्टिंग के सपोर्ट और चार्जशीटेड तेजस्वी यादव को बर्खास्त करने की मांग को लेकर बीजेपी की ओर से निकाले गए विधानसभा मार्च को रोकने के लिए पुलिस की ओर से लाठीचार्ज किया गया। पुलिस के द्वारा की गई लाठीचार्ज में एक बीजेपी कार्यकर्ता की मौत हो गई है और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
वहीं मृतक बीजेपी नेता विजय सिंह के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं। मेडिकल बोर्ड गठित कर मृतक का पोस्टमार्टम कराने और पूरी पोस्टमार्टम प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराने के आदेश दिये गये हैं। मौत की असली वजह पोस्टमॉर्टम के बाद पता चलेगी। अपर जिलाधिकारी, विधि-व्यवस्था, पटना और सिटी एसपी से 24 घंटे के अंदर घटना की संयुक्त जांच रिपोर्ट मांगी गयी है।
बता दें कि भाजपा महासचिव विजय कुमार सिंह के सिर पर चोट लगने के बाद पटना मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान मौत हुई। वहीं, पटना के इस मार्च प्रदर्शन में बीजेपी के कई बड़े नेता भी शामिल थे। ये प्रदर्शनकारी मौजूदा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहें थे। इसके लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार के खिलाफ विधानसभा मार्च निकाला थे। इस प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए प्रदर्शनकारियों पर वाटर कैनन और आंसू गैस के गोलों का प्रयोग किया और लाठी चार्ज भी की।
यह भी पढ़े-
Kidney Problem Symptoms: किडनी हमारे शरीर का फिल्टर है। अगर हमारी किडनियां काम करना बंद…
ट्रंप आलोचना का जवाब दे रहे थे, खासकर डेमोक्रेटिक कैंप से, जिसमें टेक अरबपति और…
How to Clean Intestines: : इसमें कोई शक नहीं है कि खुशहाल जीवन के लिए…
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…