Live
Search
Home > देश > ना RJD ना जन सुराज रिजल्ट के बाद मुसलमानों को लगा सबसे बड़ा झटका, बिहार में आजादी के बाद पहली बार हुआ सबसे बड़ा विश्वासघात!

ना RJD ना जन सुराज रिजल्ट के बाद मुसलमानों को लगा सबसे बड़ा झटका, बिहार में आजादी के बाद पहली बार हुआ सबसे बड़ा विश्वासघात!

इस बार मुस्लिम प्रतिनिधित्व में गिरावट देखने को मिली. इतने बड़े पैमाने पर मतदान होने के बावजूद भी इस चुनाव में केवल 11 मुस्लिम उम्मीदवार ही जीत पाए.

Written By: Divyanshi Singh
Edited By: shristi S
Last Updated: 2025-11-16 15:14:23

Bihar Election 2025:  2025 के बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों ने सबको चौंका दिया है. NDA के इतनी बड़ी जीत को देखकर हर कोई हैरान रह गया.15 साल बाद NDA ने सीटों के लिहाज से दोहरा शतक (डबल सेंचुरी) लगाते हुए प्रचंड बहुमत हासिल किया है. बिहार में इस बार मतदाताओं ने भी बड़ी रिकॉर्ड बनाया. चुनावी राज्य के इतिहास में इस बार का मतदान प्रतिशत सबसे अधिक रहा. बिहार में  मुस्लिम मतदाताओं ने भी रिकॉर्ड तोड़ मतदान किया.32 मुस्लिम बहुल सीटों पर औसत मतदान 74.5% रहा, जो 2020 की तुलना में 12.9 प्रतिशत अंकों की उल्लेखनीय वृद्धि है.हालांकि इस बार मुस्लिम प्रतिनिधित्व में गिरावट देखने को मिली. इतने बड़े पैमाने पर मतदान होने के बावजूद भी इस चुनाव में केवल 11 मुस्लिम उम्मीदवार ही जीत पाए.

एआईएमआईएम के सबसे ज़्यादा मुस्लिम विधायक जीते

इस बार ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने सबसे ज़्यादा मुस्लिम विधायक जीते, जबकि आरजेडी और कांग्रेस को उम्मीद के मुताबिक बढ़त नहीं मिली. एआईएमआईएम को 5, आरजेडी को 3, कांग्रेस को 2 और जेडीयू को 1 सीट मिली. मुस्लिम वोटों के बंटवारे से बचने के लिए ओवैसी की पार्टी ने महागठबंधन में शामिल होने की इच्छा जताई थी, लेकिन यह नाकाम रही और एआईएमआईएम ने अलग गठबंधन बनाकर अकेले चुनाव लड़ा. 1990 के बाद से बिहार की राजनीति में मुस्लिम उम्मीदवारों की यह सबसे कम संख्या है. 2000 के विधानसभा चुनावों में, सबसे ज़्यादा 30 मुस्लिम उम्मीदवार विधानसभा चुनाव जीते थे. नीचे देखें कि किसने कौन सा विधानसभा चुनाव जीता.

1985 में सबसे ज्यादा मुस्लिम विधायक जीते

एक रिपोर्ट के अनुसार, 1952 से 2015 तक बिहार की राजनीति में कुल लगभग 334 मुस्लिम विधायक चुने गए, लेकिन इस पूरी अवधि में मुस्लिम प्रतिनिधित्व लगातार उनकी जनसंख्या हिस्सेदारी से कम रहा. बिहार में साल 1985 के चुनाव में सबसे अधिक 34 मुस्लिम विधायक चुने गए थे. 2000 के चुनावों में 30 मुस्लिम उम्मीदवार जीते थे. 2015 में, बिहार विधानसभा में 24 मुस्लिम विधायक थे. 2020 में यह संख्या घटकर 19 रह गई और इस बार यह घटकर 11 रह गई है. 

2025 में कौन से विधायक कहां से जीते?

S.NO कैंडिडेट का नाम विधानसभा का नाम पार्टी का नाम
1 पूर्व मंत्री जमा खान चैनपुर JD(U)
2 अख्तरुन ईमान अमौर AIMIM
3 मो. मुर्शीद आलम जोकिहाट AIMIM
4 मो. तौसीफ आलम बहादुरगंज AIMIM
5 मो. सरवर आलम कोचाधामन AIMIM
6 गुलाम सरवर बायसी AIMIM
7 अबिदुर्र रहमान अररिया CONGRESS
8 क़मरुल होदा किशनगंज CONGRESS
9 फैसल रहमान ढाका RJD
10 असिफ अहमद बिस्फी RJD
11 ओसामा शाहाब रघुनाथपुर RJD
                                                      

1951 से 2025 तक के चुनावों में जीतने वाले मुस्लिम विधायकों की लिस्ट

  • 951-52 (पहले विधानसभा चुनाव हुए)- 24 मुस्लिम विधायक बने.
  • 1957 के चुनाव में 25 मुस्लिम विधायक जीते.
  • और 1962 के चुनाव में 21 मुस्लिम विधायक जीते.
  • 1967 के चुनाव में 18 मुस्लिम जीते थे
  • साल 1969 के चुनाव में 19 मुस्लिम जीते.
  • 1972 में 25 मुस्लिम विधायक जीते.
  • 1977 में 25 मुस्लिम विधायक जीते.
  • 1980 के चुनाव में 28 मुस्लिम जीतकर विधानसभा पहुंचे.
  •  1985 के चुनाव में 34 मुस्लिम जीतने में सफल रहे.
  • 1990 के चुनाव में महज़ 20 मुस्लिम विधायक ही जीत पाएं.

  •  1995 के चुनाव में भी 19  मुस्लिम ने जीत दर्ज की.

  • साल 2000 में 29 मुस्लिम जीतकर विधानसभा पहुंचे.

  • 2005 में  16 मुस्लिम जीते

  •  2010 के चुनाव में 19 मुस्लिम विधायकों ने जीत दर्ज की.

  •  2015 में 24 मुस्लिम जीतकर विधानसभा पहुंचे.

  •  2020 में महज़ 19 मुस्लिम विधायक बन सके थे.

  • 2025 में मुस्लिम विधायकों की संख्या घटकर 11 पर  पहुंच गई है.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?