India News (इंडिया न्यूज़) (Shakti) Bihar: बिहार के मोतिहारी से एक बड़ी खबर सामने आई है जहाँ पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया के राज्य सचिव रेयाज मारूफ को मोतिहारी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मोतिहारी पुलिस को यह एक बड़ी उपलब्धि हाथ लगी है क्योंकि बताया जा रहा है कि गिरफ्तार रेयाज की तलाश NIA के द्वारा पिछले कुछ महीने से की जा रही थी। उसकी गिरफ्तारी के लिए पहले कई दफे NIA और ATS द्वारा लगातार छापेमारी की गई पर हर बार वह चकमा देकर फरार हो जाता था।
हालांकि इस बार मोतिहारी एसपी को ठोस सुचना मिली जिसके आधार पर पुलिस ने चकिया थाना छेत्र के सुभाष चौक स्थित मछली बाजार से रेयाज मारूफ को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि रेयाज के यहाँ कोई उत्सव होना था जिसमे शामिल होने के लिए वह बाहर से आया था जिस बीच पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया ।
रेयाज की गिरफ्तारी के लिए लगातार NIA और ATS द्वारा छापेमारी
गिरफ्तार रेयाज मारूफ चकिया थाना छेत्र के कुआवा गांव का रहने वाला है। पहले वह बेकरी में काम करता था और फिर पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया (PFI ) से जुड़ा। उस संगठन में उसे राज्य सचिव का पद मिला। इस बीच एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमे चकिया गांधी मैदान में वह पीएफआई सदसयो को ट्रेनिंग दे रहा था। साथ ही फुलवारी सरीफ कांड में भी उसकी संलिप्ता पाई गई थी जिसके बाद से उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार NIA और ATS द्वारा छापेमारी कि जाती थी पर वह हर बार फरार हो जाता था। हालांकि इस बार मोतिहारी पुलिस को सफलता हाथ लगी और उन्होंने उसे गिरफ्तार कर लिया ।
रेयाज मारूफ से पूछताछ जारी
इस गिरफ्तारी के सम्बन्ध में मोतिहारी एसपी कान्तेश मिश्रा ने मीडिया से जानकारी साझा करते हुए बताया कि PFI के राज्य सचिव के रूप में कार्य कर रहे रेयाज मारूफ को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे पिपरा थाने में रख कर पूछ ताछ की जा रही है। साथ ही NIA और ATS को इसकी सूचना दी जा चुकी है और जिसके बाद उन एजेंसियों के द्वारा पूछ ताछ का सिलसिला शुरू होगा।
Also Read:
- Ghosi By -Election: समजवादी पार्टी की जीत के नायक…
- G20 Meet: डिनर को न्योता न मिलने पर खड़गे का केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप, कहा ऐसी लो लेवल राजनीति शोभा नहीं देती