India News (इंडिया न्यूज़), (शक्ति) Bihar: इंडिया गठबंधन में PM उम्मीदवार क्या नीतीश कुमार होंगे? यह सवाल जब- जब नीतीश कुमार से पूछा गया उन्होंने हमेशा कहा कि मुझे कुछ नहीं बनना है। मेरा मकसद 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ विपक्ष को एक जुट करना है। लेकिन नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के नेता आए दिन नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बताते रहते है। अब नीतीश के बेहद करीबी, वरिष्ठ JDU नेता और बिहार विधानसभा में उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने कहा कि नीतीश कुमार सर्वगुण संपन्न व्यक्ति है, वो कई बार कैबिनेट मंत्री रहे हैं, सारे गुण हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में है पीएम बनने के लिए, इसलिए भारत की जनता चाहती हैं कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार प्रधानमंत्री के पद के दौर में जाए। महेश्वर हजारी ने यह भी कहा कि INDIA गठबंधन में अभी तत्काल सभी नेता नीतीश कुमार के नाम पर सहमत है। आज न कल जरूर नीतीश कुमार के नाम का ही घोषणा होगा।
राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि हर पार्टी के नेता, कार्यकर्ता ये चाहते की उनके नेता प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बने, हमलोग भी चाहते है बिहारी होने के नाते, हमलोग चाहते है नीतीश कुमार बने, नीतीश कुमार ने कई मौके पर खुद ही कह दिया है उनकी कोई चाहत नहीं हैं वो विपक्ष को एकजुट करने के मुहिम में है उनको सफलता मिली है। लेकिन इंडिया गठबंधन के नेता बैठ कर तय करेंगे कि कौन क्या करेंगे?
कांग्रेस एमएलसी समीर सिंह ने कहा कि इंडिया गठबंधन के सूत्रधार है नीतीश कुमार। इसमें कोई संसय कहा है, राहुल गांधी, सोनिया गांधी, लालू यादव सम्मान करते हैं, जब समय आएगा नेता चुनने का तो आपसी सहमति से कर लेगे। हर व्यक्ति अपने दल के नेता को आगे देखना चाहता है, इसमें हमलोग को कोई आपत्ति नहीं हैं, लेकिन अभी ये फिलहाल कोई मसला नहीं हैं।
बिहार नीतीशभाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री कुमार और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार एनडीए छोड़कर पीएम उम्मीदवार बनने ही महागठबंधन में गए थे, अब वे ही बताए बन रहे हैं या नहीं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को महागठबंधन में पीएम उम्मीदवार बनने का सपना दिखाया गया था, लेकिन अब नहीं कुछ हुआ नहीं। सम्राट चौधरी यही नहीं रुके उन्होंने कहा कि बिहार बर्बाद हो रहा है। बिहार में कानून का राज्य खत्म हो गया, विधि व्यवस्था की क्या हालत है, सबके सामने है। भ्रष्टाचार चरम पर है, लेकिन कोई देखने वाला नहीं है।
ये भी पढ़ें-
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…