इंडिया न्यूज, कोलकाता:
Bikaner Express Derailment Railway Minister केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव आज पश्चिम बंगाल में उस जगह पहुंचे जहां कल बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेसदुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। हादसे में मृतकों की संख्या 9 हो चुकी है। जलपाईगुड़ी जिले में मयनागुड़ी के दोमहनी इलाके में कल शाम करीब छह बजे ट्रेन की 12 बोगियां पटरी से उतर गई थीं, जिनमें चार बुरी तरह डैमेज हो गई हैं। आज केंद्रीय अल्पसंख्यक राज्य मंत्री जॉन बारला ने भी दुर्घटना स्थल का दौरा किया और बताया कि हादसे मेें 36 घायल हैं और सभी अस्पतालों में पहुंचा दिया गया है।
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि दुर्घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और वह स्थिति से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगातार अवगत करवा रहे हैं। अश्विनी ने कहा, मैं इसलिए मौके पर आया हंू ताकि हादसे की मुख्य वजह का पता चल सके।
Also Read : Bikaner Express Derailment Update हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत, 40 से ज्यादा घायल
एनडीआरएफ के साथ ही बीएसएफ भी क्षतिग्रस्त हुई बोगियों में फंसे यात्रियों को बचाने के लिए देर रात तक जुटे रहे। देर रात तक लगभग ढाई बजे तक रेक्स्यू आपरेशन चलाया गया। उत्तर बंगाल के पुलिस महानिरीक्षक (IGP) डीपी सिंह ने कहा कि कुछ यात्री देर रात तक दो डिब्बों के अंदर फंसे हुए थे। हालांकि, उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। (Bikaner Express Derailment Update)
रेलवे ने बीकानेर एक्सप्रेस हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों को 5-5 लाख रुपए और गंभीर रूप से घायलों को 1-1 लाख व जिन्हें हल्की चोटें आई हैं उन्हें 25,000-25000 रुपए की अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडु ने रेल हादसे पर गहरा शोक जताया है। कोविदं ने Tweet कर कहा कि बीकानेर एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने से बेहद दुख हुआ। मेरी संवेदनाएं प्रभावित पैसेंजर व उनके परिवार वालों के साथ हैं। नायडु के हवाले से उपराष्ट्रपति कार्यालय ने ट्वीट कर कहा, मेरी संवदेना प्रभावित परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों के शीघ्र ठीक होने की कामना करता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर गहरा दुख जताया और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात कर उन्हें केंद्र की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा, मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। पीएम ने यह भी कहा कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से उन्होंने बात की और ट्रेन दुर्घटना के मद्देनजर स्थिति का जायजा लिया।
(Bikaner Express Derailment Railway Minister)
Maharashtra Election Result Analysis: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की दुर्गति के बाद कांग्रेस के…
India News Bihar(इंडिया न्यूज़),Bihar Politics: मौलाना अरशद मदनी ने बीते रविवार को पटना में एक…
India News(इंडिया न्यूज)UP news: यूपी के सोनभद्र से चार दिन पहले लापता हुई दसवीं की…
India News(इंडिया न्यूज) MP News: भोपाल शहर के टीटी नगर के बाद अब छोला मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज़), IPL 2025 Mega Auction 2025 : आईपीएल 2025 की नीलामी में…
कौन हैं Jahnavi Mehta? जूही चावला की बेटी ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका, IPL…