होम / Bilkis Bano Case: बिलकिस बानो केस में 11 आरोपियों ने किया आत्मसमर्पण

Bilkis Bano Case: बिलकिस बानो केस में 11 आरोपियों ने किया आत्मसमर्पण

Mudit Goswami • LAST UPDATED : January 22, 2024, 8:41 am IST

India News (इंडिया न्यूज), Bilkis Bano Case: बिलकिस बानो केस में सभी 11 अपराधियों ने रविवार देर रात तक मंचमहल की गोधरा सब जेल में समर्पण किया। सुप्रीम ने अपराधियों के जेल में पेश उसी दिन पेश होने के लिए कहा था। इस बात की जानकारी स्पेक्टर एनएल देसाई ने पीटीआई को दी। उन्होंने कहा, सभी 11 दोषियो ने रविवार देर रात जेल अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है।

बता दें कि 8 जनवरी को, सुप्रीम कोर्ट ने 2002 के दंगों के दौरान बिलकिस बानो के साथ सामूहिक बलात्कार और उसके परिवार के सात सदस्यों की हत्या के दोषी 11 लोगों को शीघ्र रिहाई देने के गुजरात सरकार के आदेश को रद्द कर दिया था। शीर्ष अदालत ने सभी 11 लोगों को दो सप्ताह के भीतर जेल अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण करने का आदेश दिया था।

क्या है मामला

बिलकिस बानो के बलात्कार और 2002 में गुजरात में हुए दंगों के दौरान 14 लोगों की हत्या के लिए दोषी ठहराए गए 11 लोगों के आत्मसमर्पण को लेकर रविवार देर रात तक अनिश्चितता बनी रही, जबकि सुप्रीम कोर्ट ने 14 दिन की समय सीमा तय की थी। जिसका समय आधी रात को खत्म होने वाला है।

इस सप्ताह की शुरुआत में दोषियों ने विभिन्न कारणों का हवाला देते हुए आत्मसमर्पण के लिए अधिक समय की मांग करते हुए शीर्ष अदालत में याचिका भी दायर की थी। लेकिन 19 जनवरी को जस्टिस बीवी नागरत्ना और उज्जल भुइयां की पीठ ने कहा कि अदालत पहले ही दो सप्ताह की आत्मसमर्पण अवधि दे चुकी है।

यह भी पढेंः-

 

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT