Billi Billi Teaser: (Billi Catti’ full song will be released on 2nd March) सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान का सॉन्ग ‘बिल्ली बिल्ली’ कल यानी 2 मार्च को रिलीज होने वाला है। खुद सलमान खान ने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी जानकारी दी है। सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान जल्द ही सिनेमाघरों में नजर आने वाली है। फिल्म ईद के दिन 21 अप्रैल को रिलीज की जाएगी।

सलमान खान सूट-बूट में आए नजर

गाने के टीजर में एक ओर जहां सलमान खान सूट-बूट में नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर पूजा हेगड़े पिंक कलर के शरारा में बेहद खूबसूरत लग रही है।
इससे पहले सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी का जान’ का पहला गाना ‘नय्यो लगदा’ गाना रिलीज हुआ था। इस गाने ने रिलीज होते ही धूम मचा दी थी। फैंस ने सॉन्ग को काफी पसंद किया था।
वहीं अब सलमान खान और पूजा हेगड़े की जोड़ी फिल्म का नया गाना ‘बिल्ली बिल्ली’ लेकर आ रही है। ‘बिल्ली बिल्ली’ फुल सॉन्ग 2 मार्च को रिलीज किया जाएगा। इस बात की जानकारी सलमान खान ने खुद अपने ट्वीटर से दी है।