Jairam Ramesh Slams Ghulam Nabi Azad: पूर्व केंद्रीय मंत्री और डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी के चीफ गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर दिए बयान को लेकर भाजपा ने कांग्रेस नेता पर निशाना साधा। जिस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने पलटवार किया है। जयराम रमेश ने ट्वीट कर गुलाम नबी आजाद के चरित्र पर सवाल उठाया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, “आजाद प्रासंगिक बने रहने के लिए हताशापूर्वक कांग्रेस के प्रति तुच्छ बयान दे रहे हैं।”
जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा, “हर गुजरते दिन के साथ, गुलाम नबी आजाद अपने असली चरित्र और मोदी जी के प्रति अपनी वफादारी दर्शाते हुए नई गहराइयों में गिरते हैं। कांग्रेस नेतृत्व पर उनके निंदनीय बयान प्रासंगिक बने रहने के लिए उनकी हताशा को दिखाते हैं। मैं केवल इतना कहूंगा कि वह दयनीय हैं।”
पूर्व कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान गौतम अडानी से अपने नाम जोड़े जाने पर कहा, “राहुल गांधी जब विदेश दौरे पर जाते हैं तो वहां अवांछित व्यापारियों से मिलते हैं।” दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही में एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने कांग्रेस छोड़ चुके कुछ नेताओं के नाम अडानी से जोड़े थे।
आजाद ने कहा, “यह शर्मनाक है। राहुल गांधी कहते हैं किसी व्यापारी से मेरे संबंध कभी नहीं रहे। वहीं, पूरे परिवार के कारोबारियों से संबंध रहे, जिसमें वो भी शामिल हैं। परिवार का मैं बहुत सम्मान करता हूं। मैं और कुछ नहीं बोलना चाहता हूं, नहीं तो मैं 10 उदाहरण दे सकता हूं। जहां वह देश के बाहर तक जाते थे और ऐसे लोगों से मिलते थे जो अवांछनीय कारोबारी होते थे।”
बीजेपी ने गुलाम नबी आजाद की टिप्पणी को हथियार बनाते हुए कांग्रेस को घेर लिया। कांग्रेस को लेकर बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कई सवाल खड़े किए। आजाद के बयान का वीडियो क्लिप रविशंकर प्रसाद ने मीडिया को दिखाते हुए कहा, “गुलाम नबी आजाद जो कांग्रेस में 50 साल तक रहे। केंद्रीय मंत्री रहे, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री रहे, विपक्ष के नेता रहे, कांग्रेस के महामंत्री रहे। उन्होंने इंदिरा गांधी जी, राजीव गांधी जी और सोनिया गांधी जी सबके साथ काम किया है। उन्होंने बहुत ही गंभीर आरोप लगाया है कि राहुल गांधी जब भी विदेश जाते हैं तो कई अवांछनीय कारोबारियों से मिलते हैं।”
उन्होंने कहा, “मैंने कोई अपनी बात नहीं कही। गुलाम नबी आजाद ने जो टिप्पणी की वो आपको सुना दी। इससे एक बड़ा सवाल उठता है कि राहुल गांधी हर चार-पांच महीने के बाद विदेश जाते हैं। किस्से मिलते हैं राहुल गांधी?। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि देश के सामने सच्चाई आनी चाहिए।”
Also Read: दलाई लामा ने बयान जारी कर मांगी माफी, बच्चे को किस करने के वीडियो पर हुआ विवाद
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…