India News(इंडिया न्यूज), PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4-5 मार्च के बीच महाराष्ट्र, तेलंगाना, तमिलनाडु और ओडिशा का दौरा करेंगे। मिल रही जानकारी के मुताबिक वह 4 मार्च को नागपुर पहुंचेंगे, आदिलाबाद (टीएस) में एक कार्यक्रम में भाग लेंगे। जिसके बाद फिर नांदेड़ (एमएच) और फिर चेन्नई (टीएन) जाएंगे। वह रात्रि प्रवास के लिए हैदराबाद पहुंचेंगे। वहां संगारेड्डी (टीएस) में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे और बाद में 5 मार्च को ओडिशा के लिए रवाना होंगे।

Also Read: लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी अब्दुल करीम टुंडा बरी, सिलसिलेवार विस्फोट से जुड़ा था मामला

पीएम मोदी का बिहार दौरा

बता दें कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी का बिहार दौरा भी तय किया गया है। पीएम मोदी बिहार की राजधानी पटना के अलावा औरंगाबाद और बेगूसराय के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। इतना ही नहीं मिल रही जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी बिहार की जनता को 34,800 करोड़ की योजनाओं का सौगात देंगे। मिल रही जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री दो मार्च को ढाई बजे तक औरंगाबाद और शाम पांच बजे तक बेगूसराय पहुंचेंगे। जहां चार ट्रेनों को हरी झंडी भी देंगे। साथ ही पीएम मोदी गंगा नदी पर सीक्स लेन पुल की आधारशिला भी रखेंगे। जिसे पटना रिंग रोड के एक हिस्से के रूप में विकसित किया जाएगा।

Also Read: फूड सेक्टर में 60000 करोड़ से अधिक का निवेश करेगा यूपी