India News (इंडिया न्यूज़), LokSabha Elections, लखनऊ: लोकसभा चुनाव में अब एक साल से भी कम का समय बचा है। बीजेपी ने तैयारी शुरु कर दी है। वर्तमान सांसदों की जान अटकी हुई है क्योंकि खबर है कि बीजेपी बड़ा पैमाने में टिकट काटने वाली है खासकर उत्तर प्रदेश में। कुछ तो उम्र के तकाजे से पार्टी के 75 पार वाले फार्मूले की कसौटी पर खरे नहीं उतरेंगे तो कुछ इस आयुसीमा के करीब पहुंचने के कारण अपनी दावेदारी को लेकर चिंता में है।
कानपुर के सांसद सत्यदेव पचौरी 75 पार होने के कारण टिकट की रेस लगभग बाहर है। बरेली के सांसद संतोष गंगवार की हालत भी ऐसी ही ही। मथुरा की सांसद हेमा मालिनी को तीसरी लोकसभा टिकट मिलेगा इसकी भी संभावना न के बराबर है।
प्रयागराज की सांसद डा.रीता बहुगुणा जोशी का टिकट भी उम्र के फेर में फंस सकता है। डुमरियागंज के सांसद जगदम्बिका पाल, फिरोजाबाद के सांसद चंद्रसेन जादौन, मेरठ के सांसद राजेन्द्र अग्रवाल के उम्र के कारण टिकट से वंचित रह सकते है।
पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा कई विधायकों के टिकट काटना चाहती थी, लेकिन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, दारा सिंह चौहान और धर्म सिंह सैनी के सपा में चले जाने के कारण पार्टी ने टिकटों बड़े पैमाने पर काटने से परहेज किया था।
लगातार अपने बयानों से भाजपा के लिए असहज स्थितियां पैदा करने वाले पीलीभीत के सांसद वरुण गांधी के टिकट पर भी मुश्किल है। यौन शोषण के आरोपों से घिरे रहे कैसरगंज के सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह अपने राजनीतिक जीवन के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं लेकिन उनका टिकट काटा जाएगा इसकी संभावना।
पिछले कई राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में भी भाजपा ने इस नीति को लेकर अपना रुख स्पष्ट रखा है। इस नियम की वजह से उन्हें कई दिग्गज नेताओं को दरकिनार करना पड़ा, वहीं कई नाराज होकर पार्टी छोड़कर भी चले गए, लेकिन बदलाव नहीं किया गया।
यह भी पढ़े-
India News (इंडिया न्यूज),MP News: मध्यप्रदेश के जबलपुर में नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की…
Vegetable Insects: न्यूरोसिस्टी सारकोसिस (NCC) एक न्यूरोलॉजिकल समस्या है, जो मस्तिष्क में सूक्ष्म कीड़ों और…
Abhijeet Bhattacharya On Mahatma Gandhi: अभिजीत भट्टाचार्य ने कहा है कि, महात्मा गांधी भारत के…
India News (इंडिया न्यूज),Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने आरएसएस प्रमुख मोहन…
Accused bride: दुल्हन ने पहले दूल्हे से शादी की और फिर सुहागरात पर दूल्हे को…
India News (इंडिया न्यूज), Jaipur News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मुहिम ‘वोकल फॉर लोकल’ से…