ADVERTISEMENT
होम / देश / कौन होगा BJP का अगला चीफ? चुनाव के लिए बनाई गई कमेटी में इन नेताओं को मिली जगह

कौन होगा BJP का अगला चीफ? चुनाव के लिए बनाई गई कमेटी में इन नेताओं को मिली जगह

BY: Sohail Rahman • LAST UPDATED : October 15, 2024, 8:00 pm IST
ADVERTISEMENT
कौन होगा BJP का अगला चीफ? चुनाव के लिए बनाई गई कमेटी में इन नेताओं को मिली जगह

BJP President Election ( भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए कमिटी का हुआ गठन )

India News (इंडिया न्यूज), BJP President Election: भारतीय जनता पार्टी में अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए दल ने एक कमेटी का गठन कर दिया है। मंगलवार (15 अक्टूबर, 2024) को बनाई गई इस समिति में डॉ के लक्ष्मण (बीजेपी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पार्टी सांसद) को राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है, जबकि नरेश बंसल, रेखा वर्मा और संबित पात्रा सह-चुनाव अधिकारी बनाए गए हैं। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि यही कमेटी संगठन के चुनाव का संचालन करेगी। आगे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चयन किया जाएगा और इस प्रक्रिया के निपटने में करीब दो महीने का समय लगने वाला है। यह कमेटी पहले राज्यों में संगठन का चुनाव कराएगी। मसलन पहले मंडल, जिला और फिर राज्य के अध्यक्ष का चुनाव होगा।

केंद्रीय चुनाव पदाधिकारियों की हुई नियुक्ति

संगठनात्मक चुनाव के केंद्रीय चुनाव पदाधिकारियों की 15 अक्टूबर, 2024 को भाजपा ने नियुक्ति कर दी है। इस नियुक्ति के साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। बूथ, मंडल, जिला और प्रदेश स्तर तक अध्यक्ष के चुनाव की तिथि घोषित की जाएगी। फिर इसके बाद जिलाध्यक्ष और राज्य परिषद का चुनाव कराया जाएगा। राज्य परिषद के बाद प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों का चुनाव होगा। राज्य परिषद के सदस्य राज्यों के अध्यक्ष का चुनाव करेंगे। बाद में राष्ट्रीय परिषद के लोग राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव करेंगे। 

Salman Khan की जान के खतरे के बीच बॉडीगार्ड शेरा का वीडियो वायरल, बोले- ‘जब तक मैं जिंदा हूं…’

जेपी नड्डा है भाजपा के वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष

हम आपको बता दें कि, वर्तमान में जेपी नड्डा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। हालांकि उनका कार्यकाल पहले ही खत्म हो गया था, लेकिन बाद में जून 2024 तक के लिए बढ़ा दिया गया था। ये डेडलाइन फिर से पार कर चुका है। और जेपी नड्डा का कार्यकाल समाप्त हो चुका है। लेकिन अगले अध्यक्ष की नियुक्ति तक के लिए उन्हें इस पद पर बने रहने के लिए बीजेपी संसदीय बोर्ड ने एक्सटेंशन दिया हुआ है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की तलाश शुरू हो चुकी है। राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि इस साल दिसंबर तक भारतीय जनता पार्टी को नया अध्यक्ष मिल सकता है। अगर हम भाजपा के सूत्रों को मानें तो पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्षों के चुनाव एक दिसंबर से चालू होंगे। ऐसे 50 प्रतिशत चुनावों के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष को चुने जाने की आधिकारिक प्रक्रिया शुरू की जाएगी। 

भारत से पंगा लेकर कहीं का नहीं रहेगा कनाडा, होगी ऐसी तबाही की 7 पुश्ते भी नहीं कर पाएंगी भरपाई

Tags:

abp newsBJPDelhiIndiaIndia newsindianewsJP Naddalatest newslatest news in hindiNarendra ModiSambit Patraइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT