ADVERTISEMENT
होम / देश / ‘सरपंचनी को बुला दो, हमें भी थोड़ी फीलिंग…’, BJP विधायक सतपाल जांबा ने निकाले ऐसे घटिया शब्द, सुनते ही जनता करने लगी थू-थू; देखें Video

‘सरपंचनी को बुला दो, हमें भी थोड़ी फीलिंग…’, BJP विधायक सतपाल जांबा ने निकाले ऐसे घटिया शब्द, सुनते ही जनता करने लगी थू-थू; देखें Video

BY: Raunak Pandey • LAST UPDATED : November 12, 2024, 9:35 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

‘सरपंचनी को बुला दो, हमें भी थोड़ी फीलिंग…’, BJP विधायक सतपाल जांबा ने निकाले ऐसे घटिया शब्द, सुनते ही जनता करने लगी थू-थू; देखें Video

BJP MLA Satpal Jamba Video: BJP विधायक सतपाल जांबा ने निकाले ऐसे घटिया शब्द

India News (इंडिया न्यूज), BJP MLA Satpal Jamba Video: भारतीय राजनीति समय के साथ गंदी और ख़राब होते जा रही है। चुनाव जीतने के बाद नेता आम जनता की इज्जत करना जैसे तो भूल ही जाते हैं। ऐसी ही एक खबर हरियाणा के जिला कैथल से आ रही है। दरअसल, यहां के पुंडरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक सतपाल जांबा का बेहद शर्मनाक वीडियो सामने आ रहा है। यह वीडियो दो-तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। चुनाव जीतने के बाद भाजपा विधायक अपने क्षेत्र में धन्यवाद यात्रा कर रहे हैं और इस दौरान एक कार्यक्रम में भाजपा विधायक ने बेहद शर्मनाक टिप्पणी कर दी। हालांकि जब विवाद बढ़ा तो उन्होंने माफी भी मांग ली।

भाजपा विधायक शर्मनाक बयान

दरअसल, विधायक सतपाल जांबा जब गांव फरल के फल्गु तीर्थ पर कार्यक्रमों में गए तो मंच पर गांव की महिला सरपंच मौजूद नहीं थी और उनकी जगह उनके पति प्रतिनिधि साहब सिंह आए थे। वहीं जब विधायक सतपाल जांबा ने अपने संबोधन के दौरान सरपंच प्रतिनिधि से पूछा कि गांव की सरपंच कहां हैं? तो सरपंच प्रतिनिधि ने कहा कि वह घर पर हैं, तो विधायक सतपाल जांबा ने सरपंच प्रतिनिधि से कहा कि सरपंच महिला को बुलाओ, हमें भी लगेगा कि कोई हमें देखने और सुनने आया है। विधायक सतपाल जांबा द्वारा महिला सरपंच पर की गई यह टिप्पणी क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है।

महिलाओं को यह शौक पूरा करना पड़ा महंगा, UP के इस जिले में 68 औरतें हुई AIDS से पीड़ित, इस टेस्ट से हुआ खुलासा\

विधायक ने मांगी माफी

बता दें कि, एक अन्य कार्यक्रम में बीजेपी विधायक ने अपने बयान के लिए सरपंच से माफी मांगी है। उनका कहना है कि हर चीज के दो मतलब होते हैं। अब सरपंच ने अपनी संकीर्ण सोच दिखाते हुए कहा कि विधायक ने कहा कि उनके मन में अपनी पत्नी के लिए भावनाएं हैं। जांबा ने कहा कि मेरे मन में ऐसी कोई सोच नहीं है और न ही मेरे चरित्र पर आज तक ऐसा कोई दाग लगा है। मैं महिलाओं और बहनों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हूं और हमेशा रहूंगा। विधायक सतपाल जांबा ने कहा कि अगर मेरे शब्दों से सरपंच ट्विंकल को ठेस पहुंची है तो मैं अपनी बहन से माफी मांगता हूं और वादा करता हूं कि जब तक मैं हूं, उनकी सुरक्षा करता रहूंगा।

ट्रंप के फैसलों में PM मोदी का चला जादू, राष्ट्रपति बनने से पहले खोजा डोभाल जैसा दूत, जानें कौन है अमेरिका का नया राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार?

Tags:

haryana bjpharyana newsIndia newsindianewslatest india newsNewsindiatoday india newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT