India News (इंडिया न्यूज़), Bengal Panchayat Election, कोलकाता: पश्चिम बंगाल में बीते दिन शनिवार, 8 जुलाई को सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरु होने के साथ ही राज्य में हिंसा देखने तो मिली। इस हिंसा में करीब 18 लोगों की मौत हो गई है। वोटिंग शुरू होने के साथ ही कई बूथ पर हिंसा की खबर सामने आई। राज्य में सबसे ज्यादा हिंसा मुर्शिदाबाद में देखने को मिली। राज्य के अलग-अलग इलाकों में आगजनी, बूथ कैप्चरिंग और पत्थरबाजी की घटनाएं सामने आईं। हुगली से भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी का इस हिंसा को लेकर बयान सामने आया है।

7 घंटे में 15 लोगों की मौत

पंचायत चुनाव में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के कार्यकर्ताओं द्वारा हिंसा के बाद हुगली से भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा, “पश्चिम बंगाल में आज पंचायत चुनाव के लिए मतदान हुआ, लेकिन यह काला दिवस बन गया। 7 घंटे में 15 लोगों की मृत्यु हुई। दोपहर एक बजे के बाद मतगणना केंद्रों से पीठासीन अधिकारी ही भाग गए। बहुत जगह पुलिस खुद TMC के लिए वोट करा रही है।”

Also Read: