BJP Press Conference: देश में केंद्रीय जांच एजेंसियों का शिकंजा पिछले कुछ दिनों से विपक्षी नेताओं पर लगातार कस रहा है। जिसके चलते विपक्ष लगातार केंद्र की मोदी सरकार को घेर रहा है। विपक्ष का कहना है कि केंद्रीय जांच एजेंसियों का सरकार दुरुपयोग कर रही है। जिसके बाद अब इस मुद्दे पर बीजेपी ने विपक्ष पर पलटवार किया है। भारतीय जनता पार्टी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके विपक्ष के उन सभी दलों को फटकार लगाई। जिन पार्टियों के नेताओं पर भ्रष्टाचार मामलों में पूछताछ हो रही है।

भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विपक्ष पर तंज कसा है। भाटिया ने कहा, “जितने क्षेत्रीय दल भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और उन पर जांच एजेंसियां जब कार्रवाई कर रही हैं, तो वो कभी विक्टिम कार्ड खेल रहे हैं, कभी इमोशनल कार्ड खेल रहे हैं। लेकिन जनता के सवालों का उत्तर नहीं दे रहे हैं। सारे भ्रष्टाचारी पकड़े जा रहे हैं बारी-बारी।” उन्होंने आगे कहा, “के कविता जी, आपको यह जनता को बताना ही होगा कि आपका इंडो स्पिरिट्स से कोई लेना-देना है या नहीं?”

सिसोदिया को बताया कट्टर बेईमान

गौरव भाटिया ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर निशाना साधते हुए कहा, “पिछले दो-तीन दिन में कट्टर बेईमान पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई न्यायालय से राहत नहीं मिली और ईडी की कस्टडी में भेज दिया गया। कोर्ट ने कहा कि कस्टोडियल इंटेरोगेशन ऑफ मनीष सिसोदिया इज मस्ट। ये राजनीतिक द्वेष नहीं है। जो शराब घोटाला उन्होंने किया है उसकी जड़ तक जाने के लिए कस्टोडियल इंटेरोगेशन जरूरी है।”

बीजेपी नेता ने केजरीवाल की पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, “कट्टर ईमानदार पूर्व मुख्यमंत्री से जो सवाल पूछे जा रहे हैं, उनका उत्तर देते, छिपाते नहीं। लेकिन न्यायालय ने कहा कि किसी भी प्रश्न का उत्तर मनीष सिसोदिया नहीं दे रहे हैं और जांच एजेंसियों का साथ नहीं दे रहे हैं। सात दिन की इनको ईडी रिमांड पर भेज दिया गया है।”

लालू परिवार पर भी साधा निशाना

इसके साथ ही उन्होंने लालू प्रसाद यादव के परिवार पर हो रही कार्रवाई को लेकर भी हमला किया। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, “हमने देखा किस तरह से बिहार में भी जंगलराज और भ्रष्टाचार का पर्याय बनी आरजेडी, जिन्होंने जानवरों का चारा भी नहीं छोड़ा। ये भी भ्रष्टाचार में पूरी तरह से लिप्त हैं। इनका शीर्षक है अपनी जमीन दो नौकरी लो।” बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार जी को पलटू राम जनता इसीलिए कहती है। नीतीश जी, क्या आपने मांग नहीं की थी कि लालू यादव जी, राबड़ी जी और तेजस्वी जी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं और इन पर कार्रवाई होनी चाहिए लेकिन आज जब यह कार्रवाई हो रही है तो आप तथ्यों पर बात क्यों नहीं कर रहे।”

कांग्रेस पार्टी को भ्रष्टाचार पर घेरा

बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने आगे कहा, “कांग्रेस समय-समय पर घोटालों की एक श्रृंखला में लगी हुई थी। यह 2जी घोटाला, राष्ट्रमंडल खेल घोटाला और न जाने क्या-क्या अपराधी था! वह घोर भ्रष्टाचार का समय था। लेकिन अब लोग जागरूक हो गए हैं और वे चाहते हैं कि हर भ्रष्ट तत्व को सबक सिखाया जाए। आज जनता की उम्मीद यह है कि कोई भी भ्रष्टाचारी हो, उसको यह अहसास हो कि कानून का डंडा कितना मजबूत है। जब भ्रष्टाचारी पकड़े जाते हैं तो यह कभी भी उस मुद्दे पर बात नहीं करते हैं। अंदर से ये भी जानते हैं कि इन्होंने भ्रष्टाचार किया है।”

Also Read: कंगाल हुआ भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी, लंदन में उधारी के सहारे काट रहा जिंदगी

Also Read: लालू यादव के समधी के घर 16 घंटे तक चली ED की रेड, देर रात 12:30 बजे दस्तावेज सील कर निकली टीम