India News (इंडिया न्यूज), Assembly Election, BJP Rajasthan First list: विधानसभा चुनाव के लिए राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पहली सूची जारी कर दी है। बीजेपी ने कई सांसदों समेत 41 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। भाजपा ने राज्यवर्धन राठौड, बाबा बालकनाथ, किरोड़ी लाल मीण, दीया कुमारी, देव जी पटेल समेत कई सांसदों को टिकट दिया है।
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को यहां से मिला टिकट
मोदी सरकार में मंत्री रहे राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को झोटवाड़ा से टिकट दिया गया है। दिया कुमारी को विद्यानगर से उतारा गया है। बाबा बालकनाथ को तिजारा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। हंसराज मीणा को सपोतरा और किरोड़ी लाल मीणा को सवाई माधोपुर से टिकट दिया गया है।
उदयपुरवाटी से शुभकरण चौधरी को टिकट
उदयपुरवाटी से शुभकरण चौधरी को टिकट दिया गया है तो फतेहपुर से श्रवण चौधरी को उम्मीदवार बनाया गया है। लक्ष्मणगढ़ से सुभाष मेहरिया पर भरोसा जताया गया है। तांता रामगढ़ से गजानंद कुमावत को उम्मीदवार बनाया गया है। कोटपूतली से हंसराज पटेल गुर्जर को टिकट दिया गया है। दूदी (एसी सीट) से प्रेम चंद बैरवा को प्रत्याशी बनाया है। बस्सी (एसटी) सीट से रिटायर्ड आईएएस चंद्रमोहन मीणा को टिकट दिया गया है।
23 नवंबर को मतदान होगा मतदान-
- 200 सीटों के लिए 23 नवंबर को मतदान होगा
- मतों की गिनती तीन दिसंबर को की जाएगी।
- चुनाव की अधिसूचना 30 अक्तूबर को जारी होगी।
- उम्मीदवार छह नवंबर तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे।
- सात नवंबर को नामांकन की जांच होगी।
- नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख नौ नवंबर होगी।
- विधानसभा का कार्यकाल 14 जनवरी को खत्म होगा।
यह भी पढ़े:-
- 80 के दशक के बाद भारत और तंजानिया के रिश्ते पर बातें, राष्ट्रपति सामिया सुलुहु का भारत आना कैसे है संकेत जानिए
- सीएम योगी का बेबाक अंदाज, सिंध प्रांत को लेकर कही बड़ी ये बातें