देश

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए RSS-BJP ने बनाया ये प्लान, पूरा देश राममय करने की तैयारी

India News(इंडिया न्यूज),Lok Sabha Election 2024: बीजेपी और संघ का सबसे बड़ा एजेंडा अयोध्या में राम मंदिर है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बहाने पूरे देश को राममय बनाने की तैयारी की जा रही है। लोकसभा चुनाव में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। ऐसे में बीजेपी और आरएसएस की कोशिश तब तक माहौल बनाए रखने की है। अब अयोध्या यूपी में है। इसीलिए अब यह राज्य इस रणनीति का केंद्र है। पूरे देश को खुश रखने की जिम्मेदारी यूपी सरकार, बीजेपी संगठन और संघ के लोगों को दी गई है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के घर हुई मैराथन बैठक में कुछ बड़े फैसले लिए गए हैं। इस बैठक में संघ, सरकार और बीजेपी संगठन के लोग शामिल हुए।

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव संगठन बीएल संतोष और आरएसएस के सह सरकार्यवाह अरुण कुमार ने पहले आपस में बैठक की। फिर दोनों लोग योगी आदित्यनाथ के घर पहुंचे। जहां दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक पहले से मौजूद थे। इस बैठक में यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी और प्रदेश संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह भी मौजूद रहे।

आरएसएस सीधे तौर पर मोर्चा संभालेगा

इस बैठक में फैसला लिया गया कि अब आगामी लोकसभा चुनाव में आरएसएस सीधे तौर पर कमान संभालेगा। तय हुआ कि हर लोकसभा में संघ की ओर से समन्वयक नियुक्त किये जायेंगे। इसकी शुरुआत यूपी से करने पर सहमति बन गई है। यह पहला मौका है जब संघ को भी चुनाव कराने की जिम्मेदारी दी गई है। बीजेपी और संघ की समन्वय बैठक में चुनावी जीत का रोडमैप बनाया गया।

आरएसएस समन्वयक तैनात करेगा

पिछले चुनाव में पर्दे के पीछे की जिम्मेदारी संभाल रहा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पहली बार हर लोकसभा में चुनावी दृष्टि से एक संयोजक नियुक्त करने जा रहा है। इन समन्वयकों को सभी 80 लोकसभाओं में तैनात किया जाएगा। ये लोग बीजेपी के लोकसभा प्रभारी और संयोजकों के साथ चुनाव की कमान संभालेंगे।

मतदान प्रतिशत की जिम्मेदारी

संघ ने अपने कार्यकर्ताओं को वोटरों को वोट देने की मुख्य जिम्मेदारी सौंपी है। वह प्रत्येक बूथ के हिसाब से काम करेगा और उसके अधिकार क्षेत्र में आने वाले मतदाताओं को मतदाता पर्ची बांटने के साथ-साथ मतदाताओं को बाहर निकालने की जिम्मेदारी भी लेगा। इसके लिए वह घर-घर संपर्क करेंगे। इसके लिए वह हर बूथ पर अपने दो-दो कार्यकर्ताओं को भी तैनात करेंगे। इसमें वह सहयोगी संगठनों से भी मदद लेगा। यह संयोजक हर लोकसभा में सहयोगी संगठनों की बात सरकार और बीजेपी तक पहुंचाने की जिम्मेदारी भी संभालेंगे।

दो हजार लोगों ने किया रामलला का दर्शन

संघ और बीजेपी की समन्वय बैठक में राम मंदिर पर भी कुछ फैसले लिए गए। तय किया गया है कि हर लोकसभा सीट से कम से कम दो हजार लोगों को रामलला के दर्शन की इजाजत दी जाएगी। उनके रहने और खाने की सारी व्यवस्था बीजेपी करेगी। हर लोकसभा सीट से आने वाले राम भक्तों के समूह के लिए एक व्यक्ति को नोडल अधिकारी बनाया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः-

Rajesh kumar

राजेश कुमार एक वर्ष से अधिक समय से पत्रकारिता कर रहे हैं। फिलहाल इंडिया न्यूज में नेशनल डेस्क पर बतौर कंटेंट राइटर की भूमिका निभा रहे हैं। इससे पहले एएनबी, विलेज कनेक्शन में काम कर चुके हैं। इनसे आप rajeshsingh11899@gmail.com के जरिए संपर्क कर सकते हैं।

Recent Posts

जमीन खिसकने से सैफई घराना परेशान, अखिलेश यादव पर हमलावर हुए दोनों डिप्टी CM

India News (इंडिया न्यूज़),Deputy CMs attacked Akhilesh: संभल में सर्वे को लेकर हुई हिंसा के…

10 minutes ago

IPL Mega Auction: इन 12 मार्की प्लेयर्स पर खर्च हुए 180.50 करोड़ रुपए, ऋषभ पंत पर छप्पर फाड़कर हुई पैसों की बारिश

IPL Mega Auction: आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 में सभी 12 मार्की खिलाड़ी बिक गए। कुछ…

21 minutes ago

JDU के कार्यकर्ता सम्मेलन में हुआ जमकर हंगामा, मंत्री के सामने नेता…

India News(इंडिया न्यूज)Bihar news: भोजपुर जिले के आरा में आयोजित जदयू के जिला कार्यकर्ता सम्मेलन…

23 minutes ago

DC, IPL Auction 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने ऑक्शन में मारी बाजी, सस्ते में इन प्लेयर्स को खरीदा

India News Delhi(इंडिया न्यूज़),DC, IPL Auction 2025: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स…

24 minutes ago

शरद पवार, प्रियंका चतुर्वेदी और संजय राउत का क्या होगा राजनीतिक भविष्य? दोबारा राज्यसभा जाने के रास्ते हुए बंद

Maharashtra Election Result 2024: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) के अध्यक्ष शरद पवार और…

43 minutes ago