संबंधित खबरें
Petrol Diesel Price Today: बजट के बाद भी लोगों को हाथ लगी निराशा, पेट्रोल-डीजल को लेकर नहीं उठाया गया कोई कदम, जस की तस बनी हुई है कीमत
Weather Update: आने वाले दिनों में दिल्ली-यूपी में दिखेगा बारिश और कोहरा का कहर, पहाड़ों पर बर्फबारी होने की आशंका
महाकुंभ भगदड़ का खौफ, 25% श्रद्धालुओं ने कैंसिल की जाने की प्लानिंग, इन लोगों को चुकानी पड़ेगी कीमत
बजट पर कांग्रेस की मुहावरेबाजी, Rahul Gandhi ने कहा- 'गोली के जख्म पर Band-Aid', तो खरगे ने भी छेड़ा राग…
बजट छोड़िए सदन में लग गई Akhilesh Yadav को गंदी डांट, ओम बिरला ने सिखाई 'मर्यादा', सामने आया शॉकिंग वीडियो
कल्याण बनर्जी और जगदंबिका पाल के बीच तीखी तकरार,वक्फ की JPC बैठक में क्यों मचा बवाल?
India News (इंडिया न्यूज), Kolkata Rape-Murder Case: उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से सांसद राहुल गांधी मंगलवार (20 अगस्त) को अपने लोकसभा क्षेत्र में पहुंचे थे। बता दें कि एस इलाके में एक दलित युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। इस दौरान राहुल गांधी से कोलकाता रेप-मर्डर केस को लेकर भी सवाल किया गया, लेकिन उन्होंने इसे नजरअंदाज करते हुए कहा कि वह दलित की हत्या से ध्यान नहीं भटकने देंगे। लोकसभा में विपक्ष के नेता की इस प्रतिक्रिया पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भी आक्रामक हो गई। भाजपा ने उनसे पूछा कि जिस मुद्दे को लेकर पूरे देश में गुस्से का माहौल है, सुप्रीम कोर्ट भी उसका स्वतः संज्ञान ले रहा है, तो क्या सुप्रीम कोर्ट भी ध्यान भटकाने का काम कर रहा है?
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की जूनियर डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस नेता ने कहा, “मैं यहां कोलकाता का मामला उठाकर मुद्दे को भटकाना नहीं चाहता। मैंने इस पर टिप्पणी की है, लेकिन मैं यहां इस मुद्दे से ध्यान भटकाना नहीं चाहता, इसलिए मैं इस मामले को अभी उठाना चाहता हूं।” इस दौरान उन्होंने मीडिया पर हमला करते हुए कहा कि, “मैं जानता हूं कि आप इस मुद्दे को उठाना नहीं चाहते और ध्यान भटकाना चाहते हैं, क्योंकि आप दलितों की बात सामने नहीं रखना चाहते और मैं यहां दलितों की बात सामने रखने और उनकी रक्षा करने आया हूं। इसलिए मैं ध्यान भटकाने नहीं दूंगा।”
21 अगस्त को क्यों बंद रहेगा भारत? जानें कौन-कौन सी सेवाएं रहेंगी बाधित
राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि, “यह कल्पना से परे चौंकाने वाला है कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले के बारे में पूछे जाने पर राहुल गांधी कहते हैं कि इस बारे में मुझसे मत पूछो, यह ध्यान भटकाने वाला है। इस मुद्दे के प्रति इस तरह के रवैये ने देश की अंतरात्मा को झकझोर दिया है। क्या सुप्रीम कोर्ट ध्यान भटकाने में लगा हुआ है? उसे इसे ध्यान भटकाने वाला कहने की हिम्मत कैसे हुई?” उन्होंने आगे कहा, “वही राहुल गांधी जब यूपी, एमपी की बात आती है तो चले जाते हैं, लेकिन बंगाल नहीं जाते जहां संविधान को बचाना महत्वपूर्ण है। वह टीएमसी के बारे में एक शब्द भी नहीं बोल सकते जो इंडी गठबंधन की सहयोगी है। यह न केवल विरोध कर रही महिलाओं का अपमान है बल्कि परिवार और खुद पीड़िता का भी अपमान है। उन्हें माफी मांगनी चाहिए।”
Shaktikanta Das ने फिर मनवाया दुनिया में अपना लोहा, लगातार दूसरी बार हासिल की ये उपलब्धि
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.