Live
Search
Home > देश > लाठियों से पीट-पीटकर BJP वर्कर की कर डाली हत्या, TMC या कोई और; कौन है असली गुनाहगार?

लाठियों से पीट-पीटकर BJP वर्कर की कर डाली हत्या, TMC या कोई और; कौन है असली गुनाहगार?

BJP Worker Murder: नादिया जिले के नवद्वीप में भाजपा कार्यकर्ता संजय भौमिक की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी जाती है, जिसके बाद बीजेपी ने तृणमूल कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया।

Written By: Heena Khan
Last Updated: 2025-09-20 07:10:26

BJP Worker Death: पश्चिम बंगाल से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आ रही है. दरअसल, पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में बीजेपी के एक कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई. जिसे लेकर तीखी राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है. हत्या के बाद बीजेपी में गम का माहौल है. वहीं इस हत्या से आक्रोशित भाजपा ने आरोप लगाया है कि इस हत्या के पीछे सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस से जुड़े हमलावरों का हाथ है लेकिन दूसरी ओर तृणमूल कांग्रेस ने इस आरोप को सिरे से ख़ारिज कर दिया और इसे “त्रासदी को लेकर निराधार राजनीति” बताया है. नवद्वीप में संजय भौमिक जिसकी उम्र 39 है. उनको बुधवार देर रात उनके आवास पर कुछ लोगों ने लाठी और लोहे की छड़ों से  बेरहमी से मारा जिससे शख्स की हत्या हो गई.

किसने की बेरहमी से हत्या? 

इस वारदात से बीजेपी वर्कर के घरवाले गम में डूबे हुए हैं. वहीं इस घटना को लेकर परिवार वालों ने बताया कि हमलावरों में से एक स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेता का पूर्व ड्राइवर था, जबकि एक अन्य संदिग्ध एक तस्वीर में सत्तारूढ़ पार्टी के एक विधायक के साथ दिख रहा है. इसके अलावा संजय की माँ ने कहा कि वो मेरे बेटे पर पहले भी हमला कर चुके हैं. तृणमूल के सदस्य पास के एक क्लब रूम में रुककर शराब पीते थे और उत्पात मचाते थे. इस बार वो रात में आए, उसे घसीटकर बाहर निकाला और बुरी तरह पीटा.

परिवार वालों का आरोप 

सिर्फ यही नहीं इस दौरान उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जब उन्होंने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो उनके साथ भी मारपीट की गई. परिवार की शिकायत के मुताबिक, आरोपी रात भर घर के बाहर निगरानी करते रहे और उन्हें भौमिक को अस्पताल ले जाने से रोकते रहे. वहीं गुरुवार सुबह भौमिक को नवद्वीप अस्पताल ले जाया गया, जिसके बाद उन्हें यहां मृत घोषित कर दिया गया. 

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?