संबंधित खबरें
सभी को बनवाना होगा आपार कार्ड, कोई नहीं कर पाएगा फर्जी काम…सरकार ने निकाला नया तरीका
Gautam Adani ने वर्क-लाइफ बैलेंस को लेकर दी टिप्स, कहा-जब आप वो काम करते हैं जो…
'राहुल गांधी ने तो मनमोहन सिंह को भी नहीं छोड़ा', बीजेपी का कांग्रेस को मुंह तोड़ जवाब, लगाए शर्मशार करने वाले आरोप
महिला को धमकी दे बार-बार उसके साथ ये काम करता था आश्रम का बाबा, सच जान दंग रह गया पति, अब…
कश्मीर के इस मुस्लिम शख्स के घर से निकले हिंदू देवी-देवता, सांप ने पांच बार काट कर दिया संकेत, कलियुग में चमत्कार की कहानी
AISSEE 2025 Registration: सैनिक स्कूल क्लास 6 और 9 में एडमिशन के लिए धड़ल्ले से शुरू हुए आवेदन, रजिस्ट्रेशन से लेकर फीस तक जानें सब कुछ
इंडिया न्यूज, मुम्बई:
(New Twist in Cruise Drug Case) क्रूज पर रेव पार्टी और आर्यन खान की गिरफ्तारी मामले में नया खुलासा हुआ है। ऐसा भी माना जा रहा है कि अब यह मामला राजनीतिक मोड़ ले लेगा। दरअसल, महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने क्रूज रेव पार्टी मामले में भाजपा सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के साथ सेल्फी लेने वाला शख्स केपी गोसावी असल में भाजपा का कार्यकर्ता है। उन्होंने यह भी कहा है कि आर्यन के दोस्त और सह अभियुक्त अरबाज को घसीट कर एनसीबी आफिस में ले जाने वाला शख्स मनीष भानुसाली भी भाजपा का पदाधिकारी है।
मलिक ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि मनीष भानुसाली 21 सितंबर को दिल्ली में एक केंद्रीय मंत्री के साथ था। 22 सितंबर को वह गांधीनगर में भाजपा के एक मंत्री के साथ था। उन्होंने भानुशाली के सोशल मीडिया प्रोफाइल के आधार पर आरोप लगाया कि वह खुद को भाजपा का उपाध्यक्ष बताता है। मलिक ने वहीं गोसावी के बारे में कहा कि वह खुद को प्राइवेट डिटेक्टिव बताता है। जबकि उसके खिलाफ पुणे में फर्जीवाड़ा का केस दर्ज है। नवाब मलिक ने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले एक महीने से क्राइम रिपोर्टरों को सूचना प्रसारित की जा रही थी कि अगला निशाना अभिनेता शाहरुख खान हैं।
वहीं नवाब मलिक के बयान पर मुंबई में एनसीबी भी हरकत में आई। डिप्टी डीजी ज्ञानेश्वर सिंह ने मीडिया के सामने कहा कि हमारी संस्था पर कुछ आरोप लगाए गए हैं, जो निराधार हैं। प्रक्रिया का पालन करते हुए सभी नियमों का पालन करते हुए हमने कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि रेड में 9 प्राइवेट इन्वेस्टीगेटर्स से मदद ली थी और ये सभी रेड के गवाह भी हैं। एनसीबी के पास अधिकार है कि वह अपनी रेड में प्राइवेट इन्वेस्टीगेटर्स को शामिल कर सकते हैं। इसलिए उन्होंने के.पी गोसावी और भानुशाली समेत 9 लोगों को इस जांच में शामिल किया था।
Also Read : Aryan Khan Drug Case शर्लिन चोपड़ा ने कहा- पार्टियों में बॉलीवुड स्टार्स की पत्नियां लेती थीं वाइट पाउडर
NCB ने जिन प्राइवेट इन्वेस्टीगेटर्स को अपनी जांच में शामिल किया है उनमें प्रभाकर सेल, आॅब्रे गोमेज, आदिल उस्मानी, वी वैगनकरी, किरण गोसावी, मनीष भानुशाली, अपर्णा राणे, शोएब फैजो, प्रकाश बहादुरी और मुजम्मिल इब्राहिम हैं।
इस मामले में बढ़ता विवाद देख मनीष भानुशाली ने भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि उन्होंने ही रेड की जानकारी एनसीबी टीम को दी थी। वे भाजपा के एक साधारण कार्यकर्ता हैं। दरअसल, उनका एक दोस्त इस क्रूज पर 2 अक्टूबर को जाने वाला था। उसी ने उन्हें बताया कि कई बड़े लोग इस क्रूज पर आने वाले हैं और ड्रग्स की पार्टी करने वाले हैं। बड़े लोग इस क्रूज पर आने वाले हैं और ड्रग्स की पार्टी करने वाले हैं। उन्होंने बताया कि वे सिर्फ टर्मिनल तक गए थे, वे क्रूज पर नहीं गए थे।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.